News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
लाॅकडाउन अवधि में पर्यावरण की महत्ता स्वतः स्पष्ट हुईः कौशिक
देहरादून। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौध रोपण और पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों में भाग लिया। उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए अपने संदेश में कहा है कि लाॅकडाउन अवधि में पर्यावरण की महत्ता स्वतः स्पष्ट हुई है। पर्यावरण के मानक के अनुसार इस अवधि में प्रत्येक क्षेत्र के पर्यावरण में शुद्धि आई है। उत्तराखण्ड में माँ गंगा और अन्य पवित्र नदियां स्वच्छ हुई हैं। अतः इसके महत्व को समझते हुए अपने कत्र्तव्य को पर्यावरण के प्रति समर्पित करना होगा।