चंडीगढ़ में 3 मई देर रात से कर्फ्यू हटा दिया जाएगा और इसकी जगह शहर में लागू होगा लॉकडाउन
चंडीगढ़। शहर में 3 मई रविवार देर रात से कर्फ्यू समाप्त हो जाएगा। इसकी जगह लॉकडाउन लागू रहेगा। साेमवार सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक सभी मार्केट खुलेंगे। इसके साथ लोगों को आने-जाने की छूट होगी। लोग वाहन भी चला सकेंगे, लेकिन इसके लिए ऑड-इवेन फार्मूला अपनाया जाएगा। लोग अपने वाहनों से सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक ऑड और इवेन फार्मूला के तहत इधर-उधर आ जा सकेंगे।
शहर में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक मार्केट खुलेंगे और चलेंगे वाहन जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ प्रशासन ने शनिवार देर शाम इस बारे में फैसला किया। सोमवार से सुबह से शहर में चहल-पहल शुरू हो जाएगी। शहर की मार्केट में दुकानें भी ऑड और इवेन नंबरों के अनुसार खुलेंगे। वाहनों के लिए भी ऑड-इवेन फार्मूले का इस्तेमाल होगा। एक दिन ऑड नंबर की दुकानें और वाहन चलेंगे तो दूसरे दिन इवन नंबर के वाहन चलेंगे और दुकानें खुलेंगी। इसके लिए किसी भी तरह के पास की जरूरत नहीं होगी। प्रशासन दुकानों की नंबरिंग तय करेगा। भीड़ वाली मार्केट मॉल अभी नहीं खुलेंगे। इसके साथ ही यूटी प्रशासन ने 4 मई से 17 मई तक लॉकडाउन लागू रखने का फैसला किया गया। रविवार रात 12 बजे तक शहर में कर्फ्यू रहेगा। जिन क्षेत्रों में कोरोना फैला है वहां बाउंड्री तय कर कंटेनमेंट जोन रहेगा। बाकी शहर को रेड जोन में रखकर इंडस्ट्री, आइटी पार्क सहित मार्केट इत्यादि खोली जाएंगी।
कर्फ्यू खत्म होने बाद यह स्थिति होगी-
-दुकानें सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुली रहेगी।
-सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक वाहन चल सकेंगे।
-अपनी मंडी, शॉपिंग मॉल मल्टीप्लेक्स, होटल रेस्टोरेंट्स बंद रहेंगे
-शहर में दुकानें और गाड़ियां ऑड इवन नंबर के हिसाब से खुलेगी और चलेंगी।
-शहर के सिर्फ सेक्टरों की इंटरनल मार्केट ही खुलेगी। मध्य मार्ग, हिमालय मार्ग, सेक्टर 17 के शोरूम बंद रहेंगे।
-शहर में सिर्फ कंटेनमेंट एरिया में पाबंदी रहेगी।
-सोमवार से शराब के ठेके खुल जाएंगे।
-स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी बंद रहेगी।
-संपर्क सेंटर खुले रहेंगे।
-सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे,
-हॉस्पिटल डिस्पेंसरी खुले रहेंगे।
-प्राइवेट ऑफिस भी खुले रहेंगे लेकिन उन्हें कर्मचारियों की संख्या का ध्यान रखना पड़ेगा।
-ऑनलाइन खाने की डिलीवरी नहीं होगी।