पालघर घटना से समस्त साधू समाज एवं अखाड़ों में रोषः-स्वामी दर्शन भारती
देहरादून। आज उत्तराखण्ड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती जी से हमारे एस0डी0 न्यूज के संवाददाता बालेश गुप्ता ने मुलाकात की, बातचीत के दौरान स्वामी दर्शन भारती ने बताया कि पालघर में जिस प्रकार साधुओं की हत्या की गयी है उससे समस्त साधु समाज एवं अखाड़े क्रोधित हैं और लोक डाउन खुलते ही इस निर्मम हत्या कांण्ड का विरोध प्रकट करने के लिये महाराष्ट्र के पालघर में उस गांव, उस जगह इकट्ठा होंगे जिस जगह उन साधुओं की निर्मम हत्या की गयी है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार से इस हत्याकांण्ड की सी0बी0आई0 जांच कराने को आन्दोलन चलाया जायेगा। उन्होंने उत्तराखण्ड को लेकर भी अपनी चिंता व्यक्त की। उन्हांेने बताया कि कुछ लोग समय समय पर उत्तराखण्ड में धार्मिक हस्तक्षेप करने का प्रयास करते रहते हैं जो कि सही नहीं है और सरकार को भी इस ओर ध्यान देना चाहिये। लोकडाउन के विषय में पूछ जाने पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समय रहते देश में लोक डाउन नहीं लगाया होता तो आज देश की स्थिति अन्य देशों की तुलना में अधिक भयावह हो सकती थी लेकिन प्रधानमंत्री की सूझबूझ के चलते और राज्य सरकारों द्वारा भी उनकी सलाह को गंभीरता से लिये जाने के चलते हमारे देश में स्थिति नियंत्रण में। उन्हांने सभी प्रदेश वासियों देश वासियों से लोक डाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की।
अधिक जानकारी के लिये नीचे वीडियों पर क्लिक करें।