News UpdateUttarakhand
साढ़े दस करोड़ मिलने से सुधरेंगी मेडिकल कालेज की व्यवस्थाएं
श्रीनगर। गढ़वाल के स्वास्थ्य सेवा के मुख्य केन्द्रीय राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर को इस साल लगभग साढ़े दस करोड़ का बजट स्वीकृत हो गया है। जो बजट मेडिकल कॉलेज को सुविधाजनक बनाने में सदृढ़ बनाएगा।
मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2017 से सीटी स्केन मशीन खराब थी, जिसके लिए राज्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने कुछ दिन पहले ही शासन से साढ़े छह करोड़ रूपये स्वीकृत करा दिये हैं। जो मेडिकल कॉलेज में आने वाले सीटी के मरीजों के साथ एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण होगी। इसके साथ ही कोरोना को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में वैंटीलेटर से लेकर अन्य जरूरी स्वास्थ्य उपकरणों की खरीददारी के लिए चार करोड़ का बजट भी शासन से स्वीकृत करा दिया है। जिसमें कोरोना को देखते हुए विभिन्न आईसीयू के उपकरण, बैड सहित विभिन्न सामान भी लाने हैं। जो मेडिकल कॉलेज में एक बेहतर आईसीयू वार्ड बनाने में भी मदद मिलेगी।
राज्य मंत्री एवं विधायक डॉ. धन सिंह रावत मेडिकल कॉलेज को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, जिनके प्रयासों से आज जल्द सीटी स्केन से लेकर अन्य जरूरी उपकरणों एवं कोरोना को देखते हुए जरूरी सामान लेने के लिए मेडिकल कॉलेज को बजट अवमुक्त हुआ है। जो मेडिकल कॉलेज की स्थिति सुधारने में मील का पत्थर साबित होगा। कॉलेज प्राचार्य डॉ सीएमएस रावत ने कॉलेज में खरीदे जाने सभी सामानों की निगरानी हेतु एक्पर्ट कमेटी नियुक्त की है। सामान खरीददारी में भ्रष्टाचार न हो इसके लिए एक्पर्ट कमेटी पहले जांच करेगी, तभी सामान लेगी। प्राचार्य ने बताया कि नियम के अनुसार जो समान नहीं होगा, उसे वापस किया जायेगा। सीटी स्केन लेकर अन्य सभी सामान लेने से पहले एक्पर्ट कमेटी जांच करेगी। मेडिकल कॉलेज की दशा सुधारने के लिए बजट अवमुक्त कराने पर भाजपा वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास कुकरेती बिन्नी, महामंत्री पंकज सती, भाजयुमो प्रदेश मंत्री सूरज घिल्डियाल, जिला महामंत्री जितेन्द्र रावत, जगदीप रावत, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, विनय घिल्डियाल, मानव बिष्ट, सभासद विभोर बहुगुणा, अनूप बहुगुणा, कुशलानाथ, हयात झिक्वाण ने राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार प्रकट किया। कहा कि उनके प्रयासों से आज शासन से बजट मिला है। जो मेडिकल कॉलेज की दशा सुधारने में एक अच्छा प्रयास है। इससे श्रीनगर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, चमोली आदि स्थानों के लोगों को भी फायदा मिलेगा।