दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे गुरुवार को फिर 51 नए मामले आए सामने, और तीन लोगों की मौत हो गई
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। गुरुवार को फिर 51 नए मामले फिर सामने आए हैं। वहीं तीन लोगों की मौत हो गई है। इधर बता दें कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में कुल 21 हॉट स्पॉट को पूरी तरह सील कर दिया है। इन इलाकों में लोगों को आने-जाने की इजाजत नहीं है। यहां सैनिटाइजेशन का काम जारी है ताकि कोरोना के वायरस को पूरी तरह खत्म किया जा सके। बता दें कि दिल्ली सरकार ने राज्य में पूरी तरह लॉकडाउन कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है। हालांकि कुछ जरूरी कामों से जुड़े लोगों को अपनी सेवा देने के लिए बाहर निकलने की छूट है मगर उन्हें कर्फ्यू पास लेकर ही बाहर जाने की इजाजत दी जा रही है। हर जगह बैरिकेटिंड कर पुलिस लोगों बाहर निकलने वालों से पूछताछ कर रही है।
इधर दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन का नियम नहीं पालन करने वालों 3954 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं 481 गाड़ियों को जब्त किया गया है। इधर लोगों को कही आने जाने में परेशानी ना हो इसके लिए 872 पास जारी किए गए हैं। बता दें कि दिल्ली सहित एनसीआर में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे है। आज गुरुरवा को ही नोएडा में मरीजों की संख्या 63 पहुंच गई है। आज यहां तीन नए मरीज मिले हैं। इसके कारण योगी सरकार भी यूपी में सख्त हो गई है। योगी सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए बुधवार को गाजियाबाद के 13, गौतमबुद्ध नगर के 12 क्लस्टर को पूरी तरह सील करने का आदेश दे दिया है। ये वे क्षेत्र हैं, जहां छह या उससे अधिक संक्रमित मरीज हैं। वहीं, एक लाख लोग निगरानी में है। एहतियात के तौर पर इन इलाकों को 15 अप्रैल तक के लिए सील कर दिया गया है। यहां घर से बाहर कदम रखने पर पाबंदी रहेगी।