News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
कोरोना वाॅरियर कृष्णा व देवेंद्र सिंह नेगी को चुना गया
देहरादून। उप जिलाधिकारी सदर, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक निदेशक दुग्ध एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा भगत सिंह कालोनी क्षेत्र में राशन तथा 4 मोबाईल वैन के माध्यम से फल, सब्जी एवं 2 वाहन के माध्यम से 250 ली0 दूध उपलब्ध कराया गया। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन किये गये एफआरआई संस्थान को जिला प्रशासन की टीम द्वारा आज खाद्य सामग्री, फल सब्जी एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुए संस्थान को उपलब्ध कराई गयी। संयुक्त टीम द्वारा तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत अनियमिता पाये जाने पर 8 दुकानों के चालान भी किये गये।
प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों को उनकी खाता संख्या के अन्तिम अंक के अनुसार खाते से धन निकासी हेतु दी गयी अनुमति के क्रम में आज जनपद में विभिन्न बैंकों से 1450 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर को चुना जायेगा। आज 08 अपै्रल के सिविल सोसायटी से कोरोना वाॅरियर कृष्णा, प्रोग्राम मैनेजर, द हंस फाउंडेशन तथा शासकीय विभाग से कोरोना वाॅरियर देवेन्द्र सिंह नेगी, निरीक्षक, स्थानीय अभिसूचना ईकाई, उत्तराखण्ड पुलिस देहरादून को चुना गया है।