National

भुखमरी, बेरोजगारी से तंग आकर अपने अपने गांवों की ओर जाते लोग

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बार-बार अपील के बावजूद दिल्ली में रहने वाले अन्य प्रदेशों के लोगों का पलायन जारी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय और यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने भी कहा है कि जो लोग जहां पर हैं वहीं रहें लोगों की हरसंभव मदद राज्य सरकारें करेंगी। इस बीच दिल्ली-यूपी सीमा के पास गाजीपुर से एक ऐसी तस्वीरें सामने आयी है जो लोगों को विचलित कर सकती है। दरअसल बड़ी संख्या में लोग पैदल ही पलायन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पैदल जाने वाले ये लोग उत्तर-प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। उधर, गाजियाबाद में Nh 9 विजय नगर बाइपास पर एक ऐसी तस्वीर सामने आयी जो ठेले पर बैठकर एक परिवार मैनपुरी जा रहा था।

किसी को दिल्ली छोड़ कर जाने की जरूरत नहीं हैः केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में रहने वाले किसी भी शख्स को दिल्ली से बाहर जाने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आज (शुक्रवार) को दिल्ली सरकार ने करीब दो लाख लोगों को मुफ्त में खाना दिया है। शनिवार (28 मार्च) से चार लाख लोगों को खाने का इंतजाम करने का लक्ष्य रखा गया है। केजरीवाल ने कहा कि जो लोग पैदल पलायन कर रहे हैं उनसे मेरी हाथ जोड़ कर विनती है कि दिल्ली छोड़ कर आपको जाने की जरूरत नहीं है। आपके खाने का इंतजाम हम लोग कर रहे हैं। जो लोग बार्डर के पास पहुंच गए हैं, वे लोग वापस आ जाएं। आप सब के लिए हम जगह-जगह खाने का इंतजाम कर रहे हैं। खाने का इंतजाम सरकार भी कर रही है और कई सारी धार्मिक संस्थाएं और सामाजिक संस्थाएं भी कर रही हैं।

अन्य प्रदेशों में फंसे लोगों का खर्च उठाएगी योगी सरकार उधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो जहां पर है वहीं रहे। यूपी सरकार उन सभी लोगों की मदद करेगी जो अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकारों से कहा गया है कि वे यूपी के रहने वाले जरुरतमंदों की मदद करें जो खर्च आएगा वह यूपी सरकार वहन करेगी।

पुलिस प्रशासन कर रहा लोगों की मदद बता दें कि गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश से कहा है कि बड़ी तादाद में जा रहे लोगों को रोकें और उनके लिए जरुरी वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित करें। नोएडा में भी जरुरतमंदों की पुलिस और प्रशासन मदद कर रहा है। जबकि दिल्ली में भी राज्य सरकार लोगों को मुफ्त में खाना खिला रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button