News Update
उत्तराखण्ड सूचना आयोग में 27 मार्च तक अपीलों एवं शिकायतों की सुनवाई स्थगित
देहरादून। सचिव (प्रभारी) उत्तराखण्ड सूचना आयोग बंशीलाल राणा ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन के आदेश के अनुपालन में उत्तराखण्ड सूचना आयोग में आने वाले वादी, उत्तरदाताओं और आयोग के स्टाफ को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए 27 मार्च तक आयोग में सुनवाई हेतु नियत द्वितीय अपीलों एवं शिकायतों की सुनवाई को स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड सूचना आयोग में आवश्यक स्टाफ को छोड़कर अन्य स्टाफ को 25 मार्च तक घर से ही कार्य करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने सभी कार्मिकों को दूरभाष पर उपलब्ध रहते हुए आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय में बुलाए जाने पर सम्बन्धित कर्मचारियों को कार्यालय पहुंचकर राजकीय कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए हैं।