Uttarakhandसिटी अपडेट
आर्थोपीडिक एवं स्पाइन रोग परामर्श शिविर आयोजित
देहरादून। संजय आॅर्थोपीडिक, स्पाइन एवं मैटरनिटी सेंटर व सेवा सोसाइटी द्वारा निःशुल्क आॅर्थोपीडिक एवं स्पाइन रोग परामर्श शिविर का 1 मार्च 2020 को दून विहार जाखन में आयोजन किया गया। स्वास्थ्य हर एक व्यक्ति की बुनियादी जरूरत है। स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण करते है। स्वस्थ व्यक्ति न केवल अपने लिए बल्कि पूरे समाज के लिए मददगार होता है। इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य है कि जरूरतमद लोग इस सेवा का लाभ उठा सकें।
संजय आॅर्थोपीडिक, स्पाइन एवं मैटरनिटी सेंटर इस तरह के समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहता है। इन शिविरों के आयोजन का उद्देश्य हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इन शिविरों का लाभ उठाये। अब तक अस्पताल द्वरा लगभग दो सौ से भी अधिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन देहरादून के आस-पास एवं अपने प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों में भी कर चुका है। इस उपलब्धि को इंडिया बुक आॅफ रिकार्डस में भी दर्ज किया जा चुका है। इस निःशुल्क परामर्श शिविर में विभिन्न प्रकार के हड्डियों की बीमारियों से सम्बन्धित 59 मरीज आये। जिनका कि गिनीज एवं लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड होल्डर आॅर्थोपीडिक एवं स्पाइन सर्जन डाॅ. बी.के.एस. संजय एवं आॅर्थोपीडिक सर्जन डाॅ0 गौरव संजय द्वारा परीक्षण किया गया। आये हुए मरीजों को शत प्रतिशत सलाह में, 50 प्रतिशत जाँचों पर और 25 प्रतिशत आॅपरेशन फीस पर छूट दी गई। हाल ही में उत्कृष्ट चिकित्सीय एवं सामाजिक कार्यो के लिए संजय आॅर्थोपीडिक, स्पाइन एवं मैटरनिटी सेंटर को जनरल विपिन रावत द्वारा सिक्स सिंग्मा हैल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।