Uttarakhandसिटी अपडेट
टीएचडीसीआईएल ने 22वीं आई.सी.पी.एस.यू. टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की
ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) ने 25 से 28 फरवरी, 2020 तक पावर स्पो्र्ट्स कंट्रोल बोर्ड, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में 22वीं अंतर केद्रींय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की टेबल टेनिस टूर्नामेंट सफल आयोजन किया। प्रतियोगिता में टीम स्पर्धा का फाइनल मुकाबला पी.जी.र्सी.आइ.एल एवं बी.बी.एम.बी. के बीच खेला गया तथा इसमें पी.जी.सी.आई.एल विजयी रही। एस.जे.वी.एन.एल. तृतीय स्थान पर रही।
युगल वर्ग की प्रतिस्पर्धा में पी.जी.र्सी.आइ.एल के रोनल सिंह तथा जे. मुखर्जी एवं बी.बी.एम.बी. के गौरव साहनी तथा नरेश कुमार के बीच खेला गया जिसमें पी.जी.सी.आई.एल के रोनल सिंह तथा जे. मुखर्जी की जोडी विजेता रही। तबी.बी.एम.बी. के गौरव साहनी तथा नरेश कुमार उपविजेता रहे तथा बी.बी.एम.बी. के ही नवनीत एवं परमजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल वर्ग की प्रतिस्पर्धा पी.जी.र्सी.आइ.एल के रोनल सिंह तथा जे. मुखर्जी के बीच खेला गया जिसमें श्री रोनल सिंह विजेता तथा जे. मुखर्जी उपविजेता रहे तथा बी.बी.एम.बी. के गौरव साहनी तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि डी.वी. सिंह, अध्यक्ष व प्रबन्ध निदेशक ने अपने सम्बोधन में विजेताओं को बधाई देते हुए इस बात पर भी बल दिया कि सच्चे खेल भावना न केवल एक खिलाडी के लिए बल्कि एक संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। समापन कार्यक्रम में निदेशक (कार्मिक) विजय गोयल, निदेशक (वित्त) जे. बेहेरा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. गुप्ता, कार्यपालक निदेशक (सेवायें. सामाजिक व पर्या.) एच.एल. भारज, महाप्रबन्धक एल.पी. जोशी, महाप्रबन्धक जी.एस. चैधरी, महाप्रबन्धक कुमार शरद, अपर महाप्रबन्धक (का.एवं प्र.) एन.के. प्रसाद एवं उपमहाप्रबन्धषक (कॉरपोरेट संचार ) डॉ. ए.एन. त्रिपाठी सहित कॉरपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थ्ति रहे। श्री प्रसाद ने मुख्य अतिथि एवं सभी प्रतिभागियों का अभिवादन करते हुए उपस्थित जनसमूह का धन्यवाद किया। उल्लेखनीय है कि टीएचडीसीआईएल ने 25 से 28 फरवरी, 2020 तक पावर स्पोॉर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वासधान में 22वीं अंतर केन्द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की टेबल टेनिस टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की 10 टीमें जिसमें एम.ओ.पी. पी.जी.र्सी.आइ.एल, एन.एच.पी.सी. ए बी.बी.एम.बी., पी.एफ.सी. सी.ई.ए. पो.सो.को.ए एस.जे.वी.एन.एल.ए डी.वी.सी. तथा आयोजक टीम-टी.एच.डी.सी.आई.एल. ने प्रतिभाग किया मुख्य अतिथि अध्यदक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डी.वी. सिंह ने टीएचडीसीआईएल द्वारा आयोजित विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में 22वीं अंतर केद्रींय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की टेबल टेनिस टूर्नामेंट के समापन की विधिवत घोषणा की। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु प्रिंस विपन, चयनकर्ता, राष्ट्रीय टेबल टेनिस टीम एं राष्ट्रीय कोच तथा इस प्रतियोगिता के चीफ रेफरी के नेतृत्व में पूर्ण रूप से प्रशिक्षित अंतर्राष्ट्रीय एंव राष्ट्रीय अंपायरो को सहयोग लिया गया।