उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने, महानिदेशक सूचना डाॅ. मेहरबान सिंह बिष्ट से भेंट की
देहरादून। उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने गत दिवस सूचना भवन में महानिदेशक, सूचना डाॅ. मेहरबान सिंह बिष्ट से भेंट की। इस अवसर पर संघ पदाधिकारियों ने विगत नवम्बर 2019 मे संघ के प्रांतीय अधिवेश में दिये गये सहयोग के लिए महानिदेशक, सूचना का धन्यवाद ज्ञापित किया
महानिदेशक, सूचना डाॅ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि विभागीय हित में संघ द्वारा उठायी जाने वाली मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि समय की आवश्यकता को देखते हुए सूचना विभाग की कार्य प्रकृति बदल रही है। अब नये-नये माध्यम प्रचार-प्रसार के जुड़ रहे है, जिसको देखते हुए सूचना विभाग के कर्मचारियों को भी दक्ष होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारी हित में हर संभव सहयोग दिया जायेगा। सरकार की छवि और योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सूचना कर्मियों का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि संघ द्वारा जो मांगे रखी गई है, उन पर सकारात्मक कार्यवाही की जायेगी। योग्य एवं अनुभवी कार्मिकों को प्रोत्साहित किया जायेगा। विभाग में कार्मिकों की कमी हो देखते हुए शीघ्र ही रिक्त पदों पर भर्ती कार्यवाही की जायेगी।
उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी ने महानिदेशक सूचना का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में विभाग निरंतर प्रगति कर रहा है। विभाग में वर्तमान समय में कार्मिकों की कमी है, जिसके लिए रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जानी जरूरी है। उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ के सलाहकार मण्डल के सदस्य श्री के.एस.पंवार ने कहा कि विभाग में लेखा संवर्ग के पद काफी समय से रिक्त चल रहे है, जिसके लिए विभागीय स्तर पर कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है।
उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री सुरेश चन्द्र भट्ट ने कहा कि प्रांतीय अधिवेशन के अवसर पर पारित प्रस्ताव के अनुसार विभागीय हित में मांग पत्र तैयार किया गया है। महानिदेशक, सूचना की कार्यशैली कर्मचारी हित में रही है, जिससे आशा है कि संघ द्वारा उठाये गये बिन्दुओं पर विभाग सकारात्मक कार्यवाही करेगा। संघ द्वारा मुख्य रूप से विभागीय ढांचे का पुनर्गठन तथा वेतन विसंगतियों के प्रकरणों का यथाशीघ्र निस्तारण किये जाने, लेखा संवर्ग में पदोन्नती संबंधी प्रकरण का तत्काल रूप से निस्तारण करने के साथ ही सभी जनपदों में रिक्त सहायक लेखाकार के पदों पर भर्ती करने सहित अन्य बिन्दुओं पर मांग पत्र प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ की उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा, संयुक्त मंत्री प्रशांत रावत, संगठन मंत्री अंकित चैहान, कार्यकारिणी के सदस्य रणजीत सिंह बुदियाल, रामपाल सिंह रावत, पप्पू सिंह चैहान, रामसिंह परजोली, बहादुर सिंह कन्याल आदि उपस्थित थे।