Uttarakhand

पंचायतीराज विभाग उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

देहरादून। शनिवार को पंचायतीराज विभाग उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण के दृष्टिगत जनपद स्तरीय अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (टी0ओ0टी0) कार्यशाला आई0आर0डी0टी0 सभागार सर्वे चौक देहरादून मे समपन्न हुआ। इस अवसर पर निदेशक, पंचायती राज एच.सी.सेमवाल ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों हेतु बहुत ही उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु योजनाओं के क्रियान्वयन में मदद मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये।
कार्यशाला के दूसरे दिन सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक पंचायतीराज डी0पी0 देवराड़ी द्वारा जी0पी0डी0पी0 एवं पंचायतों में संविधान की 11वी अनुसूची मे सूचीबद्ध 29 विषयों से सम्बन्धित रेखीय विभागों की भूमिका पर व्यापक प्रस्तुतीकरण दिया गया। उन्होंने इस सम्बन्ध में व्यापक चर्चा भी की गयी, जिससे सभी प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन हुआ। इसके उपरान्त सचिव, सेवा का अधिकार आयोग  पंकज नैथानी द्वारा सेवा के अधिकार बिषय पर चर्चा की गयी तथा सभी प्रतिभागियों को उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार अधिनियम, 2011 तथा अधिसूचित सेवाएॅ विषय पर बुकलेटस वितरित की गयी।
कार्यशाला में वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी  बी0एस0 चन्देल द्वारा महालेखाकार से सम्बन्धित ऑडिट एवं परिपालन से सम्बन्धित जानकारी दी गयी, जबकि श्रीमती प्रतिमा पैन्यूली, वित्त नियंत्रक पंचायतीराज द्वारा सभी प्रतिभागियों को अधिप्राप्ति नियमावली 2017 एवं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।  मनोज पन्त, सी0ई0ओ0 नियोजन विभाग द्वारा सतत् विकास लक्ष्य (एस0डी0जी0) के बारे में प्रकाश डाला गया। मो0 असलम, राज्य समन्वयक, मनरेगा प्रकोष्ठ द्वारा सुविधाजनक जीवन, (म्ण्व्ण्स्) के बारे मे सभी प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया गया।
डॉ0 पंकज सिह, प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग संबंधी विभिन्न योजनाओं के बारे में सभी को जानकारी दी गयी। शिक्षा विभाग की श्रीमती हेमलता भट्ट, उप निदेशक द्वारा छात्रों के हितों हेतु संचालित योजनाओं, यथा मिड डे मील, व छात्रवृति योजनाओं ंके बारे मे जानकारी दी गयी। कार्यशाला का संचालन कंचन नेगी द्वारा किया गया और पंचायतीराज विभाग उत्तराखण्ड से  राजीव नाथ त्रिपाठी,  जितेन्द्र कुमार,  दीपक पटवाल,  योगेश नेगी,  रवीश नेगी, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button