नगर पालिका परिषद मसूरी सभागार में विभिन्न समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने चर्चा की
देहरादून। जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता मे नगर पालिका परिषद मसूरी सभागार में नगर पालिका परिषद के सदस्यों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मसूरी में यातायात, पार्किंग, पेयजल, विद्युत, सैनिटेशन, ड्रेनेज सिस्टिम, पर्यटकों के सुगमीकरण और सुरक्षा से सम्बन्धित स्थानीय स्तर पर विभिन्न समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने प्रत्येक विभागों को विभिन्न समस्याओं के समाधान और कार्य निस्तारण के लिए बैठक में सामने आये फीडबैक के आधार पर निर्धारित समय में दिये गये निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने यातायात सुगमीकरण के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि जिला सड़क सुरक्षा समिति से जुड़े हुए लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका मसूरी, परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारी, उप जिलाधिकारी मसूरी के नेतृत्व में विभिन्न सड़क मार्गों का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण करते हुए यातायात से सम्बन्धित किये जाने वाले सुधारों को तत्काल अमल में लायें तथा इस सम्बन्ध में कोई अतिरिक्त वित्तीय आपूर्ति की आवश्यकता हो तो उसका प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने राजस्व विभाग, नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएच) मसूरी को निर्देशित किया कि जिसकी भी भूमि पर किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण हो तो उसके तत्काल हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अपने विभाग से सम्बन्धित भूमि का स्पष्ट रिकार्ड अद्यतन रखें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग मसूरी तथा वन विभाग को सड़क पर पड़ी हुई किसी भी प्रकार कीे निर्माण सामग्री को रोड़ साईड कन्ट्रोल एक्ट के तहत सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अपने-अपने क्षेत्र से सम्बन्धित सड़कों को 31 जनवरी 2020 तक सुगम यातायात के लिए क्लिीयर करने को कहा। साथ ही लोक निर्माण विभाग और पेयजल निगम को संयुक्त निरीक्षण करते हुए उबड़-खाबड़ सड़क को सम्पूर्ण मसूरी क्षेत्र में 31 मार्च तक दुरूस्त करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पुलिस एवं पर्यटन विभाग को संयुक्त रूप से मसूरी में अनाधिकृत और बिना पंजीकरण के चलने वाले होटल्स, रेस्टोरेंट, ढाबे, मैगी प्वांईटस पर छापा/औचक निरीक्षण करते हुए अनाधिकृत संचालन के सम्बन्ध में नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने तथा इन बिना पंजीकरण प्वांईट पर ठहरने वाले पर्यटकों का भी सुरक्षा की दृष्टि से वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिये। साथ ही उप जिलाधिकारी मसूरी के नेतृत्व में पुलिस व नगर पालिका मसूरी को साथ लेते हुए मसूरी में संचालित विभिन्न होटल्स, रेस्टोरेंट की पार्किंग का भी अवलोकन करें तथा नियमानुसार होटल्स संचालन की अनुमति के दौरान दिखाये गये अभिलेखों के अनुसार पार्किंग व्यवस्था का अनिवार्य रूप से पालन करवायें। उन्होंने पुलिस विभाग को यातायात में बाधक विद्युत पोल की 15 फरवरी तक शिफ्टिंग करने, पेयजल निगम व जल संस्थान को आपातकाल स्थिति में पेयजल तथा विभिन्न स्थलों व नालों पर बेहतर डेªनेज सिस्टम के लिए तत्काल कार्य योजना बनाते हुए बजट आपूर्ति हेतु प्रयास करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त पर्याप्त पेयजल आपूर्ति हेतु निर्धारित स्थानों पर पर्याप्त पावरबैक रखने तथा मसूरी में दीर्घकालीन पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी को विभिन्न विभागों से जुडे़ भूमि स्थानान्तरण से सम्बन्धित मुद्दों का समाधान करने के लिए माह में एक बार सम्बन्धित विभागों की समन्वय बैठक आयोजित करते हुए उसका समाधान निकालने को कहा।
जिलाधिकारी ने भविष्य में बर्फबारी तथा मानसूनी बरसात के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्नो बाहुल्य तथा भूस्खलन सम्भावित क्षेत्रों में पहले से ही जेसीबी और कुशल आपरेटर की जरूरी ईधन सहित तैनाती करने को कहा। साथ ही वर्तमान समय में बर्फबारी का सीजन जारी रहने के चलते मसूरी व धनौल्टी में आने वाले पर्यटकों के सुगम यातायात के लिए तत्काल बर्फ सम्भावित क्षेत्रों में पूरे संसाधनो सहित जेसीबी तैनात रखने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु सम्भावित क्षेत्रों में पर्यटकों को ठहराने के स्थल का चयन करते हुए वहां पर कम्बल, गर्म कपड़ों तथा जरूरी खाद्य सामग्री की आपूर्ति रखने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर जिम्मेदार अधिकारियों के नाम, पदनाम एवं दूरभाष नम्बर अंकित करने वाला साईन बोर्ड चस्पा करने को कहा ताकि आपात स्थिति में पर्यटक आसानी से सहयोग ले सके।
जिलाधिकारी ने स्थानीय पाषर्दों से सार्वजनिक शौचालय के बेहतर संचालन, तथा स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु लोगों को जागरूक करने और इस सम्बन्ध में स्वयं भी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की अपेक्षा की। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष मसूरी अनूज गुप्ता, उप जिलाधिकारी मसूरी वरूण चैधरी, प्रभागीय वनाधिकारी केकसा नसीम, पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविन्द सिंह रावत सहित नगर पालिका के सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।