संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक ऐसा पोर्टल लांच किया जिसके जरिए आप अपने खोये या चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगा सकें
नई दिल्ली। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को एक ऐसा पोर्टल लांच किया जिसके जरिए आप अपने खोये या चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगा सकते हैं। फिलहाल इसका लाभ दिल्ली वासियों को प्राप्त होगा। परंतु आगे चलकर सभी देशवासियों को इस तकनीक का लाभ मिल सकेगा।
इसके लिए सबसे पहले पुलिस में रिपोर्ट लिखाकर खोये या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक कराना होगा और एफआइआर की कापी सुरक्षित अपने पास रखनी होगी। तत्पश्चात एफआइआर की कॉपी और अपने आइडी प्रूफ के साथ अपने मोबाइल आपरेटर को नया सिम कार्ड देने के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद आइएमईआइ ब्लॉक कराने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होगा। इस पर आपको एक रिक्वेस्ट आइडी प्राप्त होगा। इसके जरिए आप पोर्टल पर अपने मोबाइल की स्थिति पर नजर रख सकते हैं। इसके जरिए भविष्य में आप आइएमईआइ को अनब्लॉक भी कर सकते हैं।