महापौर सुनील उनियाल गामा ने किया किड्जी के पहले वार्षिकोत्सव का शुभारंभ
देहरादून। किड्जी रेसकोर्स ने अपना पहला वार्षिकोत्सव आईआरडीटीए आॅडिटोरियमए सर्वे चैक डालनवाला में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया। इस वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि देहरादून महापौर सुनील उनियाल गामा जीए विशिष्ट अतिथि गगनजोत मानए एमडीए दून इंटरनेशनल स्कूलए सत्येन्द्र सिंहए क्षेत्र फ्र्रेचइजी डेवलपमेंट मैनेजरए जी लर्न एवं अनुभूति जैन अकादमिक प्रबंधक उत्तर जी लर्न ने दीप प्रज्ज्वलित कर रंगारंग कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूल के एमडी अनायास ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
दुनिया भर में हाप विषय पर आधारित पहले वार्षिकोत्सव में नन्हें.मुन्ने छात्रों द्वारा अरबी नृत्य ;मिस्रद्धए स्पेनिश नृत्य ;स्पेनद्धए आदिवासी नृत्य ;अफ्र्रीकाद्धए हवाई ;हवाईद्धए बाॅलीवुड ;भारतद्ध फैन नृत्य ;जापानद्ध सांबा ;ब्राजीलद्ध आदि सुन्दन.सुन्दर प्रस्तुतियां दी गई। अपने पहले वार्षिक समारोह में बच्चों ने खूब जमकर वाहवाही लूटीए जिसका श्रेय उनके टीचर्स को भी जाता हैए जिन्होंने पूरी मेहनत से बच्चों को प्रैक्टिस करवाई है। छोटे.छोटे बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों को देखने के लिए उनके अभिभावक वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर काॅग्निटो अबेकस परिचय के सेंन्टर का भी शुभारंभ हुआ।
इस वार्षिकोत्सव के अवसर पर किड्जी के एमडी अनायासए हेड मिस्ट्रेस मेघा सुनेजाए अध्यापिका तरनप्रीत कौरए देविका ओबराॅयए गरिमा रस्तोगीए पल्लवी अग्रवाल व श्रेया अग्रवाल सहित किड्जी के पूर्ण कर्मचारी भी उपस्थित रहे।