भारतीय डाक विभाग उत्तराखण्ड परिमण्डल देहरादून एवं भारत तिब्बत सीमा पुलिस देहरादून के द्वारा संयुक्त रूप से अन्तर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस मनाया गया
देहरादून। 11 दिसम्बर को प्रत्येक वर्श ”अंतर्राश्ट्रीय पर्वत दिवस“ के रूप में मनाया जाता है । इस वर्श का अंतर्राश्ट्रीय पर्वत दिवस भारतीय डाक विभाग उत्तराखण्ड परिमण्डल देहरादून एवं भारत तिब्बत सीमा पुलिस देहरादून के द्वारा संयुक्त रूप से पर्वतारोहण एवं उससे जुड़ी
हुई विलक्षण साहसिक हस्तियों को समर्पित किया गया । श्रीमती अपर्णा कुमार जो कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस में उप महानिरीक्षक पद पर तैनात हैं, वे दिनांक 13.01.2019 को दक्षिणी धु्रव पर स्कीइंग कर भौगोलिक दक्षिणी धु्रव पर पहुुॅंची और ऐसा करने वाली पहली महिला आईपीएस बनीं । उनकी ऐसी साहसिक उपलब्धियों को यादगार बनाने के लिए आज भारत तिब्बत सीमा पुलिस देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड डाक परिमण्डल द्वारा ”भौगोलिक दक्षिणी धु्रव“ पर एक विषेश आवरण ;ैचमबपंस ब्वअमतद्ध जारी किया गया । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि, अपर मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड सरकार श्रीमती राधा रतूड़ी ने श्रीमती अपर्णा कुमार की उपलब्धियों पर उन्हें बधाई देते हुए भारत तिब्बत सीमा पुलिस एवं भारतीय डाक विभाग उत्तराखण्ड के इस तरह के आयोजन की सराहना की । श्रीमती अपर्णा कुमार 2002 बैच की आइ0पी0एस0 अधिकारी हैं । उन्होंने विष्व की सबसे ऊॅंची चोटी माउंट एवरेस्ट को विजित कर न केवल पहली महिला आईपीएस अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त किया है बल्कि वे अखिल भारतीय सेवा की पहली अधिकारी हैं जिन्हांेने सप्तषिखर;ेमअमद ेनउउपजेद्ध को सफलतापूर्वक पार किया है, जो कि विष्व के सातों महाद्वीपों की सर्वाेच्च चोटियों को विजित करने की चुनौती होती है । दिनांक 25.09.2017 को माउंट मनसलू पर पहॅुंच कर वह भारत की प्रथम महिला आई0पी0एस0 अधिकारी बनी हैं जिन्होंने विष्व की इस चुनौतीपूर्ण आठवीं सबसे ऊॅंची चोटी को फतह किया है । उपरोक्त साहसिक कृत्यों के लिए श्रीमती अपर्णा कुमार को विभिन्न प्रकार के पुरस्कारों एवं सम्मानों से नवाजा गया है । उन्हें वर्श 2015 में उत्तर प्रदेष सरकार का प्रतिश्ठित लक्ष्मी बाई वीरता पुुरस्कार एवं राज्य का सर्वाेच्च नागरिक पुरस्कार, उत्तर प्रदेष यष भारती सम्मान 2016 भी प्रदान किया गया । हाल ही में उन्हें भारत के महामहिम राश्ट्रपति द्वारा प्रतिश्ठित तेनजिंग नोर्गे राश्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया है ।
कार्यक्रम में विषिश्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री सोनम पल्जोर, भूतपूर्व सलाहकार एवं सेनानी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस), नीलाभ किषोर, महा निरीक्षक (भारत तिब्बत सीमा पुलिस), एस0 के0 राय, निदेषक डाक सेवायें, उत्तराखण्ड, अनसूया प्रसाद चमोला,
सहायक पोस्टमास्टर जनरल, उत्तराखण्ड एवं डाक विभाग व भारत तिब्बत सीमा पुलिस के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।