Uttarakhand
24 घण्टे के अन्दर सहसपुर पुलिस ने किया चोरी का खुलासा लाखों की ज्वैलरी बरामद
देहरादून। दिनांक 08.12.2019 को सन्नी कश्यप पुत्र रमेशचन्द निवासी सिंहनीवाला थाना सहसपुर, जनपद देहरादून* ने थाना सहसपुर आकर अंकित पुलिस को सूचना दी कि दिनांक *07.12.2019* की रात्रि को वह दिन में अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गया था। शाम को जब वह अपने घर आया तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर से कुछ ज्वैलरी चोरी गयी हैं। इस सम्बन्ध में थाना सहसपुर द्वारा *मु0अ0सं0 456/19 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया। इस घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराया गया। क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सहसपुर के नेतृत्व में थाना सहसपुर पर पुलिस टीम गठित कर पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी क्रम में मुखबिर खास ने आकर बताया कि सन्नी कश्यप उपरोक्त के घर से जो ज्वैलरी चोरी हुई है वह उसी की *नौकरानी* ने चोरी किये हैं। वह इस समय *प्राथमिक विद्यालय शेरपुर* पर खड़ी है तथा कहीं जाने की फिराक में है। इस पर उ0नि0 कर्म0गण व मुखबिर के साथ मौके पर पहुँचे तो वहाँ पर एक महिला जिस के पास एक *ब्राउन कलर का पर्स* था वह पुलिस कर्म0गणों को देखकर भाग गयी। संदिग्ध लगने पर उसे मौके पर ही पकड़ लिया। जिसकी तलाशी ली गई तो उससे सन्नी कश्यप उपरोक्त के घर से चोरी हुई ज्वैलरी बरामद हुई। जिस का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुषमा थपलियाल पत्नी शैलेन्द्र थपलियाल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम शेरपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून बताया। जिसे मौके से बरामद माल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता कोमाननीय न्यायालय में पेश किया गया।