Uttarakhand
आईआईटी रुड़की व एटलेंटिस शतरंज अकादमी द्वारा आयोजित किया गया पहला रैपिड ओपन शतरंज टूर्नामेंट
रुड़की। आईआईटी रुड़की और एटलेंटिस शतरंज अकादमी द्वारा आयोजित पहले रैपिड ओपन टूर्नामेंट में केतन बोरिचा ने शीर्ष स्थान हासिल किया। वही अनिल गैरोला दूसरे और रोहित सिंह राणा तीसरे पायदान पर रहे। टूर्नामेंट में आईआईटी रुड़की के 14 छात्रों ने भाग लिया। यह शहर में एटलेंटिस शतरंज अकादमी और आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित पहला रैपिड ओपन शतरंज टूर्नामेंट है।
इस आयोजन में प्रभात कौठा, चैस कैप्टेन आईआईटी रुड़की ने कहा, “हम इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए के लिए एटलेंटिस शतरंज अकादमी और आईआईटी रुड़की को तह दिल धन्यवाद देना चाहते हैं। उभरते हुए खिलाडियों को मंच प्रदान करने और राज्य में चैस को एक लोकप्रिय खेल बनाने के उद्देश्य से एटलेंटिस शतरंज अकादमी पिछले एक साल से उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में टूर्नामेंट आयोजित कर रही हैं। मैं आशा करता हूं कि हम एक बार फिर साथ मिलकर शहर में एक बड़े टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे।