स्मार्टफोन नहीं दिलाने से गुस्सा होकर नाबालिग ने कर डाली मां की हत्या
राजगढ़ । मध्य प्रदेश के राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालत में महिला का शव मिलने के मामले में राजफाश हो गया है। महिला की हत्या उसके नाबालिग बेटे ने स्मार्टफोन नहीं दिलाने से गुस्सा होकर की थी। पुलिस ने आरोपित को शाजापुर रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया है। एसपी प्रदीप शर्मा ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि शनिवार शाम करीब चार बजे 50 वर्षीय महिला घर में मृत मिली थी। उसके गले पर चोट के निशान थे। मृतका का 17 वर्षीय बेटा लापता था। वह 20 वर्षीय बड़े भाई का स्मार्टफोन भी ले गया था। उस मोबाइल की लोकेशन शाजापुर रेलवे स्टेशन के पास मिली।
नाबालिग ने मां की हत्या को कबूला पुलिस ने शाजापुर जीआरपी की मदद से उसे पकड़ लिया। पूछताछ में नाबालिग ने मां की हत्या करना कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह बड़े भाई का स्मार्टफोन ले जाना चाह रहा था। मां मना कर रही थी। साथ ही दूसरा फोन दिलाने से भी मना कर दिया था।
दो दिन पहले स्मार्टफोन को लेकर घर में हुआ था विवाद इससे उसने छिलनी वाले चाकू (जिससे आलू छीले जाते हैं) से मां की गर्दन पर वार कर दिया। वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गई तो उसने गले में दुपट्टा बांध दिया। फिर चाकू छिपाकर कमरे में बिखरा खून भी पानी से साफ किया और भाग गया। उस समय घर में कोई और नहीं था। बताया गया है कि दो दिन पहले भी दोनों भाइयों में स्मार्टफोन को लेकर विवाद हुआ था। आरोपित को सट्टा और नशे की लत भी है।