महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के लिये ग्लैम शैल करने जा रहा है फ्ली मार्केट का एक दिवसीय आयोजन
देहरादून। आज ग्लैम शैल की ओर से एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें आयोजक श्रीमति निधि अरोड़ा ने बताया कि उनके द्वारा 7 अक्टूबर को देहरादून के होटल व्हाईट हाऊास में सुबह 11ः00 बजे से रात 10ः00 बजे तक फ्ली मार्केट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वह पहली बार इस प्रकार का आयोजन देहरादून शहर में करने जा रही हैं। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को पैसा कमाने व लोगों से नेटवर्किग करने के लिये एक प्लैटफार्म मुहैया कराकर उनको प्रोत्साहन देना है। फ्ली मार्केट में करीब 40 स्टाल होंगे जिसमें भारत के अलग अलग राज्यों से महिलाएं अपने अपने प्रोडक्ट्स लेकर देहरादून इस आयोजन में पहुंच रही हैं। बच्चों के लिये एक कला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें प्रख्यात कलाकार श्रीमति स्मृति लाल जज होंगी। इसके अलावा मनुज मित्तल द्वारा निःशुल्क कैरियर काउंसलिंग सेशन होगा। फ्ली मार्केट में इसके अलावा हिन्दवाल ब्रदर्स लाईव प्रस्तुति देंगे व एक मेकअप आर्टिस्ट लाईव मेकअप सेशन भी देंगी। इस आयोजन में लकी ड्रा के साथ आये हुए मेहमानों के लिये 1000 सरप्राईज गिफ्ट वाउचर भी रखे गये हैं। आयोजन श्रीमति निधि अरोड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अशोक कुमार पुलिस महानिदेश कानून और व्यवस्था व उनकी पत्नी श्रीमति अलक नंदा शामिल होंगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक श्रीमति निधि अरोड़ा, हिमांशु अरोड़ा, मनुज मित्तल, अक्षय शाह, मार्केटिंग पार्टनर एसएएआर एडवर्टाइजमेंट और मार्केटिंग आदि उपस्थित रहे।