Uttarakhand
शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
देहरादून। कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव राजकुमार ने शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर व जनहित कार्यो मे बरती जा रही ढिलाई को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होने कहा कि नगर निगम वार्ड का गठन हुए 7माह से भी अधिक हो गया है लेकिन अभी तक किसी भी वार्ड में कोई भी टेन्डर नही हुए जबकि सभी वार्डों के इस्टीमेट आकलन बन चुके है परन्तु कार्य न होने की वजह से लोगों को बडी परेशानी का सामना करना पड रहा है दिये ज्ञापन में उन्होने बताया कि शहर के प्रत्येक घर व्यवसायिक प्रतिष्ठान बाजार की दुकानों के साथ ही मलिन बस्तियों मे स्थित घरों से भी डोर टू डोर कूडा उठवाया जाये। शहर के छोटे बडे नालों की समय-समय पर सफाई करायी जाये। उन्होने कहा कि राजा रोड, तहसील, बिंदाल, नेशविला रोड, बलवीर रोड, आदि। राजकुमार ने कहा कि सफाई व्यवस्था के लिए उपयुक्त उपकरणों की भारी कमी है। और निगम द्वारा हाउस टैक्स को लेकर धरातल पर कोई कार्यवाही नही हो रही है। वहीं बरसात के कारण वार्डो में कई स्थानों पर स्ट्रीट लाईट खराब पडी हैं ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष लालचंद्र शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे।