108 सेवा के पूर्व कर्मचारियों ने निकाली सरकार की शवयात्रा
देहरादून। नई कंपनी में समायोजन की मांग को लेकर एंबुलेंस 108 और खुशियों की सवारी (केकेएस) के कर्मचारियों का परेड ग्राउंड में बेमियादी धरना जारी है। अपनी मांगों को लेकर 108 कर्मचारियों ने रविवार को धरना स्थल से उत्तराखण्ड सरकार की शव यात्रा निकाली जिस पुलिस ने उन्हें वहीं पर रोक दिया। इस बीच पुलिस के साथ कर्मचारियों की कई बार नोझोक भी हुॅंई। वही पुलिस ने 108 कर्मचारियों को धरना स्थल से बाहर नही निकलने दिया और बेरिकैट लगा कर्मचारियों को रोका जिस पर 108 कर्मचारी भडक गये और बोले हम हर हाल मे शव यात्रा निकाल कर रहेगें चाहे जो भी हो हम रोकेगें नही काफी देर तक पुलिस और कर्मचारियों के बीच तकरार होती रही और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर वही पर बैठ गये। कई संगठनों ने कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रखेंगे। परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर बड़ी संख्या में कर्मचारी एकत्र हैं। उन्होंने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। कर्मचारियों का कहना है कि वे काफी समय से 108 सेवा में रोजगार के साथ ही इमरजेंसी सेवा दे रहे। किन्तु अब उनकी नौकरी पर तलवार लटक गई है और राज्य सरकार ने उनकी पीड़ा को देखते हुए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होने कहा अब हम रूकेगें नही आरपार के आंदोलन के लिए तैयार है कैसे हम अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करेगें सरकार इसका जवाब दे। इस दौरान महेश जोशी, नीरज शर्मा, रमेश डंगवाल, अनिल रावत, शशिपाल कठैत, राजमोहन सिंह विरेंद्र राठौर, मोहन सिंह, संजय सिंह, नरेंद्र सिंह, सतेंद्र रावत राकेश रावत, देवेंद्र चैहान, कमल सिंह, मो. शाहिद, दिनेश, चंदन सिंह बिष्ट, गिरीशचंद्र, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।