Uncategorized
नारी निकेतन में रहने वाली महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जायः-सचिव महिला
अल्मोड़ा। सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सौजन्या ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में स्थित नारी निकेतन व बाल सुधार गृह का समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाय। उन्होंने कहा कि इन संस्थाआंे में स्वास्थ्य एवं इनकी अन्य सुविधाओं के बारे मेे जानकारी अवश्य ली जाय साथ ही इन संस्थाओं में मेडिकल इमरजेन्सी कक्ष की उपलब्धता भी अवश्य हो। उन्होंने निर्देश दिये कि समय-समय पर नारी निकेतन में रहने वाली महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाय इसके अलावा उन्होंने कहा कि निर्भया प्रकोष्ठ के अन्तर्गत जो फण्ड जनपदों को वितरित किया गया है उसका सदुपयोग समय से कर लिया जाय। सचिव ने कहा कि बाल मजदूर एवं महिला मजदूरों के लिये शैल्टर होम के लिये आवश्य कार्यवाही कर ली जाय। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जनपदों में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति की घटनायें बढ़ रही है इन पर भी लगाम लगाने के लिये ठोस कार्य योजना बनानी होगी।
सचिव ने कहा कि जनपद में प्राथमिक विद्यालयों के समीप भूमि की उपलब्धता को देखते हुए सभी जिलाधिकारी आॅगनबाड़ी केन्द्र बनाये जाने के लिए अपने स्तर से जाॅचोउपरान्त एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव प्रेषित करें ताकि आॅगनबाड़ी केन्द्र बनाये जा सके। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से रिक्त पदों को यथाशीघ्र भर लिया जाय। उन्होंने कहा कि बालध्नारी निकेतन गृहों में कार्य करने वाले कार्मिकों का पुलिस सत्यापन व सुरक्षा का आडिट किया जाय और उसकी रिर्पोट भी यथाशीघ्र निदेशालय को उपलब्ध करायें। इस अवसर पर उन्होंने अन्य बिन्दुओं पर भी समीक्षा की। इस विडियो कान्फ्रेसिंग में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, सहायक परियोजना निदेशक मनविन्दर कौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय गौरव, प्रोबेशन अधिकारी राजीव नयन तिवारी आदि उपस्थित थे।