दिल्ली-NCR में अगस्त से हिंडन एयरपोर्ट टर्मिनल से विभिन्न प्रदेशों व शहरों के लिए विमान सेवा हो जाएगी शुरू
गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद केहिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से उड़ान शुरू होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अगस्त से हिंडन एयरपोर्ट टर्मिनल से विभिन्न प्रदेशों व शहरों के लिए विमान सेवा शुरू हो जाएगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के अनुसार अगस्त के प्रथम सप्ताह से हुबली (कर्नाटक) की उड़ान के साथ हवाई सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी के साथ अथॉरिटी के अधिकारियों की हुई महत्वपूर्ण बैठक में यह जानकारी दी गई है। उड़ान स्कीम के तहत शुरुआत में छह प्रदेशों के आठ शहरों के लिए यहां से विमान सेवा शुरू करने पर मुहर लगी थी, अब इसमें लखनऊ का नाम भी शामिल कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या, लखनऊ व कन्नूर के अलावा उत्तराखंड के पिथौरागढ़, महाराष्ट्र के नासिक, गुजरात के जामनगर, हिमाचल प्रदेश के शिमला और कर्नाटक के हुबली एवं गुलबर्गा के लिए विमान सेवा हिंडन से मिल सकेगी। यहां पर प्रति व्यक्ति फ्लाइट का किराया 2500 रुपये प्रति घंटे की दर से लगेगा। जिन कंपनियों को यहां से उड़ान संचालन करने की अनुमति मिली है उनमें इंडिगो एयरलाइन, हेरिटेज एविएशन, गोड़ावत एयरलाइन और टर्बो एयरलाइंस शामिल हैं।
घरेलू उड़ान के लिए एक ही रन-वे का होगा प्रयोग सूत्रों की मानें तो घरेलू उड़ानों के लिए हिंडन एयरबेस के एक ही रन-वे का प्रयोग किया जाएगा। सिविल टर्मिनल के पास वाले रन-वे से घरेलू विमान उड़ान भरेंगे। पास वाले दूसरे रन-वे का प्रयोग सिर्फ वायुसेना करेगी। हालांकि, माना जा रहा है कि संख्या बढ़ने पर दूसरे रन-वे को भी घरेलू उड़ानों के लिए खोला जा सकता है। अगस्त के प्रथम सप्ताह से कर्नाटक के हुबली के लिए विमान उड़ान भरेंगे।
यहां के लिए मिलेंगी विमान सेवाएं
- पिथौड़ागढ़ (उत्तराखंड)
- नाशिक (महाराष्ट्र)
- कन्नूर (केरल)
- फैजाबाद (उत्तर प्रदेश)
- हुबली (कर्नाटक)
- शिमला (हिमाचल प्रदेश)
- कालाबुर्गी (गुलबर्ग, कर्नाटक)
- जामनगर (गुजरात)
रितु माहेश्वरी (जिलाधिकारी) का गाजियाबाद का कहना है कि एयरपोर्ट से संबंधित सभी काम पूरे हो गए हैं। टर्मिनल से लखनऊ के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी अब टर्मिनल से किराया तय करने पर काम कर रही है। इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से वार्ता हो चुकी है।
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मिलेगा फायदा जिन लोगों को अभी तक फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जाना पड़ता था। इससे उन्हें फ्लाइट के समय से करीब दो घंटे पहले निकलना पड़ता था। हिंडन एयर पोर्ट से उड़ानें शुरू होने पर गाजियाबाद, पूर्वी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर के नागरिकों को मिलेगा। इस टर्मिनल पर यात्रियों की सुविधा के लिए आठ चेक-इन काउंटर, चार जांच बूथ, दो आगमन स्थल और 90 गाड़ियों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। प्रति घंटे ट्रमिनल पर 300 यात्रियों की आवाजाही की सुविधा होगी।