जो भी हम कर रहे हैं, उसका मकसद एजेंसी की विश्वसनीयता बरकरार रखना हैः-सीबीआई प्रवक्ता
नई दिल्ली। सीबीआइ प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि आलोक वर्मा सीबीआइ प्रमुख और राकेश अस्थाना विशेष डायरेक्टर बने हुए हैं। जब तक सीवीसी इनके खिलाफ आरोपों की जांच कर रहा है, तब तक अंतरिम अवधि में एम. नागेश्वर राव सीबीआई निदेशक के कर्तव्यों और कार्यों की देखभाल करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि हम इस तथ्य से अवगत हैं कि एजेंसी की विश्वसनीयता और छवि में गिरावट के उन महत्वपूर्ण मामलों को प्रभावित करने की क्षमता है, जिसे हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लड़ रहे हैं। जो भी हम कर रहे हैं, उसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि एजेंसी की विश्वसनीयता बरकरार रहे। प्रवक्ता ने कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि एजेंसी राफेल सौदे की जांच कर रही है, जोकि गलत है। ऐसी खबरें अपने फायदे के लिए गढ़ीं जा रही हैं। आपको बता दें कि सीबीआई के दो वरिष्ठ अफसरों के बीच विवाद के बाद बुधवार तड़के केंद्र सरकार ने सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया। वहीं छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ आलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। अब शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई हो सकती है। बता दें कि सीबीआइ ने अपने ही विशेष निदेशक राकेश अस्थाना पर केस दर्ज किया है। सीबीआइ द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने याचिका में सीबीआइ निदेशक आलोक वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआइ निदेशक खुद पर लगे आपराधिक मामले को छिपाने के लिए उन्हें झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ आलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। अब शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई हो सकती है।