National

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम ने हिमाचल वासियों के लिये कई घोषणाएं

कांगड़ा । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इंदौरा में स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश वासियों को कई तोहफे दिए।हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों व सेवानिवृत को 1 जुलाई, 2018 से चार प्रतिशत की अंतरिम राहत मिलेगी। प्रदेश के दो लाख कार्यरत कर्मियों और 1,20 लाख सेवानिवृत्त को 260 करोड़ का वितीय लाभ मिलेगें। पूर्व सैनिकों की विधवाओं को अब 500 रुपये प्रतिमाह की बजाय तीन हजार पेंशन मिलेगी, सैनिकों पूर्व सैनिकों की वार्षिक आय सीमा अब तीन लाख की बजाय सात लाख होगी। प्रदेश के पांच हजार पूर्व सैनिक लाभान्वित होंगे। जंगली जानवरों के काटने पर मौत पर अब डेढ़ लाख की बजाय चार लाख सहायता राशि मिलेगी। साठ प्रतिशत स्थाई अपंग होने पर एक लाख नहीं दो लाख मिलेंगे। जंगली जानवर के हमले में मरने वाले दुधारू पशु के मौत पर दस हजार की बजाय तीस हजार मिलेंगे। जिला के इंदौरा को करोड़ों की सौगातें भी मिलीं। गोवंश सरंक्षण के लिए काऊ सेंचुरी बनेगी। इंदौरा ज्वालामुखी और जयसिंहपुर में गोसदन बनेंगे। इंदौरा में मिनी सचिवालय बनेगा। सीएचसी इंदौरा में एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित होगी। दस से पचास बिस्तर का अस्पताल होगा। डमटाल में पुलिस थाना, छोछ खड्ड का तटीकरण होगा। 180 करोड़ की योजना स्वीकृति के लिए भेजी गई है, जल्द काम शुरू होगा। मलाहड़ी पुल के लिए दो करोड़ स्वीकृति के बाद नाबार्ड की सहायता से पुल बनेगा, गंगथ में आने वाले दो पटवार सर्कल लोध्वां और डैन्क्वा होगें। इंदौरा के अधीन, काठगढ़ की 12 किलोमीटर सड़क पक्की होगी। आईपीएच और पीडब्ल्यूडी के डिवीजन बनाने पर विचार होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button