अब ट्रेफिक रूल्स तोड़ने वाले आरएलवीडी सिस्टम से नहीं बच पायेंगे
देहरादून : दून में यातायात नियमों का उल्लंघन आम बात हो चुकी है। चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के सामने ही चालक जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं। जब तक सिपाही उनके पीछे भागे तब तक वह चंपत हो जाते हैं, लेकिन जल्द ही नियम तोड़कर भागने का कोई लाभ नहीं रह जाएगा।
इस समस्या से पार पाने के लिए पुलिस ने तकनीकी का सहारा लिया है। अब अगर किसी चालक ने रेड लाइट जंप की या जेब्रा क्रॉसिंग को पार किया तो वह पुलिस कर्मियों की नजर से भले ही बच जाए, लेकिन कैमरे की नजर से नहीं बच पाएगा। यह सब होगा आरएलवीडी सिस्टम से। फिलहाल ट्रायल के तौर पर प्रिंस चौक, चकराता रोड पर एफआरआइ के पास और नंदा की चौकी पर ट्रैफिक पुलिस ने आरएलवीडी सिस्टम लगाया है। अब रेड लाइट जंप की या जेब्रा लाइन क्रॉस की तो आप किसी भी सूरत में बच नहीं पाएंगे, बल्कि चालान सीधे आपके घर पहुंच जाएगा। इसके लिए दून में ट्रैफिक पुलिस ने तीन जगह रेड लाइट वाइलेशन डिटेक्शन (आरएलवीडी) सिस्टम लगाए हैं। फिलहाल यह दून में ट्रायल के तौर पर लगाए गए हैं। जिसकी सफलता के बाद जल्द ही सभी चौराहों पर यह सिस्टम लगा दिया जाएगा।
क्या है आरएलवीडी सिस्टम यह आधुनिक सिस्टम है, जिसमें ट्रैफिक नियम तोड़ते ही वाहन का नंबर प्लेट और वाहन चालक की तस्वीर कैमरे में कैद हो जाती है। यह सिस्टम ट्रैफिक के सर्वर रूम से कनेक्ट होता है। चालक की तस्वीर और वाहन की नेम प्लेट सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस सीधे उसके घर चालान भेज देगी।एसपी ट्रैफिक लोकेश्वर सिंह का कहना है कि आरएलवीडी सिस्टम काफी अपटेड सिस्टम है। कई शहरों में यह सिस्टम काम कर रहा है। जिसके सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं। फिलहाल ट्रायल के तौर पर दून में तीन जगहों पर इसे लगाया गया है। जल्द ही टेंडर कर अन्य चौराहों को भी सिस्टम से लैस किया जाएगा।