Politics
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, 12 मई को होगा मतदान; 15 मई को काउंटिंग
नई दिल्ली । निर्वाचन अायोग ने अाज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया। 12 मई को राज्य में मतदान होगा। केवल एक चरण में ही चुनाव संपन्न होगा। वहीं, 15 मई को वोटों की गिनती होगी। चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही कर्नाटक में तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक 17 अप्रैल 2018 को अधिसूचना जारी होगी। उम्मीदवार 27 अप्रैल तक नाम वापस ले सकेंगे।
चुनाव अायुक्त अोपी रावत ने साफ किया है कि कर्नाटक में चुनाव के दौरान इवीएम के साथ- साथ वीवीपैट मशीन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। जाहिर है कि इवीएम मशीन पर विपक्ष हमेशा से सवाल खड़े करता आया है। बता दें कि कर्नाटक में 4 करोड़ 96 लाख मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। वहीं करीब 57 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। दिव्यांगों व महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।