अब इसलिए ऑन स्क्रीन साथ नजर नहीं आते अजय और काजोल, बताई वजह
मुंबई: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और काजोल सक्सेसफुल जोड़ियों में से एक है। लेकिन दोनों ने ही काफी टाइम से साथ स्क्रीन शेयर नहीं की है। दोनों की कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद है लेकिन साथ न आना का एक बड़ा कारण है। अजय ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वे लंबे समय से किसी भी फिल्म में साथ नजर क्यों नहीं आ रहे हैं।
अजय ने बताया कि मैं और काजोल इस समय अपने करियर के उस पड़ाव पर हैं, जहां लव स्टोरी, रोमांस और स्टीरियोटाइफ किरदारों को करना सही नहीं है। हम एक ऐसे करिदार और फिल्म की तलाश में हैं जिसमें हम अपनी मौजूदगी को साबित कर सकें। उन्होंने साथ में कई फिल्में की हैं। ‘हलचल’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘इश्क’ और ‘राजू चाचा’ जैसी कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं।
बता दें कि कुछ साल पहले अजय ने काजोल को लेकर एक फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म यू, मी और हम में अजय एक डायरैक्टर के रूप में काम कर चुके हैं। वहीं काजोल के साथ काम करने को लेकर अजय का कहना था कि उन्हें काजोल के साथ काम करना बेहद पसंद है। वहीं अजय ने ये भी बताया कि अगर काजोल से भी हमारी ऑन स्क्रीन साथ नजर न आने के बारे में पूछा जाएगा, तो उनका कहना भी यही होगा। क्योंकि अब रूटीन लव स्टोरी वाली स्क्रिप्ट हमारे लिए सही नहीं है। हमारी शादी को दो दशक हो चुके हैं। दोनों ने साल 1999 में शादी की थी। और दोनों के एक बेटा और एक बेटी है।