सिक्सर किंग के लिए रोहित और रैना में होगा मुकाबला
नई दिल्ली : श्रीलंका में निडास टी-20 ट्राफी के लिए भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बिना श्रीलंका पहुंच चुकी हैं। भारत के सभी टॉप प्लेयर इस सीरीज से ड्राप किए गए हैं। कारण- यंग टैलेंट को मौका देना भर है। सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच होना है। फाइनल मैच 18 मार्च को होना है। इस बीच क्रिकेट फैंस की नजरें भारतीय टीम पर होगी। क्योंकि लंबे समय बाद सुरेश रैना टी-20 में वापसी कर चुके हैं। ऐसे में श्रीलंका के कोलंबो स्टेडियम में दर्शकों को क्रिकेट का पूरा रोमांच देखने को मिलेगा।
रोहित और रैना की होगी छक्कों के रिकॉर्ड पर नजर
टी-20 के फार्मेट को अगर मिला दिया जाए तो छक्के मारने में रोहित शर्मा आगे चल रहे थे। पहले यह रिकॉर्ड रैना के नाम था। क्योंकि रैना पिछले एक साल से टी-20 क्रिकेट नहीं खेले ऐसे में रोहित ने उनका छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित ने अभी तक 265 टी-20 मैचों की 253 पारियों में कुल 281 छक्के लगाए हैं जबकि सुरेश रैना ने 271 मैचों की 257 पारियों में 278 छक्के लगाए हैं। ऐसे में दोनों ने सिर्फ तीन छक्कों का ही फर्क है। अब श्रीलंका ट्राई सीरीज के दौरान सभी क्रिकेट फैंस की इस पर नजर रहेगी कि कौन सीरीज खत्म होने तक यह रिकॉर्ड अपने नाम करता है।