प्रदेश में 9642 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए, 137 मरीजों की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को 9642 नए कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं, वहीं 137 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 67 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। आज 4643 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 2 लाख 29 हजार 993 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 54 हजार 132 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, देहरादून जिले में भी आज रिकॉर्ड संक्रमित मरीज आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को 30531 सैंपलों की जांच हुई। जिसमें से 27208 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 3979 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
हरिद्वार जिले में 768, नैनीताल में 1342, ऊधमसिंह नगर में 1286, पौड़ी में 196, टिहरी में 325, रुद्रप्रयाग में 94, पिथौरागढ़ में 111, उत्तरकाशी में 531, अल्मोड़ा में 365, चमोली में 314, बागेश्वर में 117 और चंपावत में 214 संक्रमित मिले। वहीं, प्रदेश में अब तक 3430 मरीजों की मौत हो चुकी है। साथ ही प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 362 पहुंच गई है। साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 67691 हो गई है। श्रीनगर के कोविड अस्पताल में पिछले 24 घंटे में पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग व टिहरी जिले के चार लोगों की मौत हो गई। चारों कोरोना संक्रमित थे। वहीं, जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती गोपेश्वर के 74 वर्षीय बुजुर्ग रैफर होकर 6 मई को कोविड अस्पताल में आए थे। 6-7 मई की मध्य रात्रि उनकी कोविड आईसीयू में मौत हो गई। इसके अलावा डाडामंडी (पौड़ी) की 64 वर्षीय महिला व भल्लेगांव (टिहरी) की 67 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई।
सतपुली में कोरोना संक्रमित युवा व्यापारी और एक कोरोना संदिग्ध वृद्ध की मौत हो गई। दो लोगों की मौत और आठ लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद व्यापार मंडल सतपुली ने 15 मई तक सतपुली बाजार बंद करने का निर्णय लिया है। इस दौरान कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। सतपुली के युवा व्यवसायी विनोद रावत (48) का कोरोना से एम्स अस्पताल ऋषिकेश में निधन हो गया। वह एक सप्ताह से एम्स में भर्ती थे। शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया। युवा व्यवसायी के निधन पर क्षेत्रीय विधायक व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, नगर पंचायत अध्यक्ष अंजना वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी समेत विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने शोक जताया। उधर, सतपुली में एक कोरोना संदिग्ध 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वृद्ध में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उनका आरटीपीसीआर के लिए सैंपल लिया गया है। शुक्रवार सुबह उनका निधन होने पर परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए पुलिस से सहायता मांगी। थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पैथवाल ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने पीपी किट पहनकर दंगलेश्वर घाट पर मृतक के अंतिम संस्कार में परिजनों की मदद की।