News UpdatePoliticsUttarakhand

9 अगस्त एवं 15 अगस्त को प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आवास, संस्थान एवं कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण करें :-करन माहरा

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 9 अगस्त को अगस्त क्रांति दिव के अवसर पर प्रत्येक कार्यकर्ता के घर, कार्यालय एवं संस्थान में राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक तिरंगे का ध्वजारोहण करने का निर्णय लिया है।

     उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सभी जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटियों को निर्देश दिये हैं कि दिनांक 9 अगस्त एवं 15 अगस्त को प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आवास, संस्थान एवं कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण करें।

      प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि देश की आजादी के बाद राष्ट्रीय ध्वज के ध्वजारोहण की कांग्रेस सरकार द्वारा बनाई गई नियमावली और भाजपा शासन की नियमावली में जमीन आसमान का अंतर है। भाजपा तथा उसके अनुयायी संगठनों द्वारा 1952 तक जिस तिरंगे को स्वीकार तक नहीं किया गया तथा 52 वर्ष तक उसके मातृ संगठन के नागपुर स्थित कार्यालय मे राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया, आज वे झंडा दिवस मना रहे हैं। जिसके पीछे भाजपा का षडयंत्रकारी छुपा हुआ ऐजेंण्डा दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद तिरंगा भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रूप में स्वीकार किया गया जिसको बनाने, ध्वजारोहण एवं अवरोहण के संविधान सम्मत नियम हैं, परन्तु आज भाजपा शासन में घर-घर तिरंगे के नाम पर जिस प्रकार देश की आन-बान-शान रहे तिरंगे का अपमान हो रहा है उससे भाजपा क्या साबित करना चाहती है।

        करन माहरा ने कहा कि विगत वर्ष जब घर-घर तिरंगा कार्यक्रम शुरू किया गया तब देश की अस्मिता और गौरव की पहचान तिरंगा सड़कों और नालियों में पडे मिले थे। भाजपा ने ध्वजारोहण के नियम बदलकर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के साथ देश की अस्मिता के साथ भी खिलवाड करने का काम किया है, परन्तु कांग्रेस पार्टी भारतीय गौरव के प्रतीक तिरंगे का सदैव सम्मान करती रहेगी। उन्होंने कहा कि दिनांक 9 अगस्त 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने मुम्बई के ग्वालियर टैंक मैदान से देश की जनता को संबोधित करते हुए करो और मरो के नारे के साथ 9 अगस्त की क्रन्ति को चिर स्थायी रूप देने का काम किया था। उन्होंने सभी कंाग्रेसजनों का आह्रवान करते हुए कहा कि देश की आजादी के आन्दोलन को नया मोड़ देने वाले अगस्त क्रांति दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने आवास, कार्यालय एवं संस्थान में ससम्मान ध्वजारोहण करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button