रक्तदान शिविर में 80 लोगों ने किया रक्तदान
ऋषिकेश। श्री साईं बाबा इंटरनेशनल स्कूल में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 80 लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। वक्ताओं ने लोगों को रक्तदान के फायदों के बारे में बताया। रविवार को श्री साईं बाबा इंटरनेशनल स्कूल में रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला एवं हिमालयन हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।
शिविर का शुभारंभ क्लब के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, असिस्टेंट गवर्नर प्रफुल्ल त्यागी, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने किया। अनुराग शर्मा ने कहा कि रक्तदान शिविर अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए जरूरी है। रक्तदान के जरिए कई लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इस दौरान शिविर में 80 लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर रजनीश शर्मा, बलराज सिंह, बृजेश बिश्नोई, गौरव कोतरा, गोकुल रमोला, पूर्ण चंद रमोला, प्रदीप चैधरी, मनोज पंवार, सत्यम, पाल सिंह, देवेंद्र सिंह नेगी, जोगीवाला माफी के प्रधान सोबन सिंह कैन्तुरा, जग जोगी प्रधान भगवान मेहर, बलविंदर सिंह, अनीता राणा, बर्फ सिंह पोखरियाल आदि उपस्थित रहे।