News UpdateUttarakhand

कुम्भ नगरी में एसडीआरएफ की 8 टीमें करेंगी लोगों को जागरूक

देहरादून। एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की 8 टीमों को डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने हरिद्वार कुम्भ क्षेत्र के लिए रवाना किया। रवानगी से पूर्व सभी टीमों की ब्रीफिंग की गई एवमं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। कुम्भ नगरी को रवाना सभी टीमों का मूल उद्देश्य कुम्भ नगरी हरिद्वार के प्रत्येक नगर वासीए श्रद्धालु, सन्यासी, दुकानदार, ड्राइवर एवमं सरकारी संस्थाओं के कर्मचारियों को कोविड संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी देना, जागरूक करना है। कोविड के प्रदेश में दस्तक से ही एसडीआरएफ जनजागरूकता करती आ रही है किन्तु कुंभ के मद्देनजर यह कार्य अब अति महत्वपूर्ण और प्राथमिकता में है।
कुम्भ क्षेत्र के विस्तार को देखते हुए टीमों को आठ अलग-अलग क्षेत्रों से अवेयनेस का आगाज कर सम्पूर्ण क्षेत्र तक पहुंच बनानी है। जिसके लिए स्थानीय पुलिस, एनजीओ, एनसीसी, एनएसएस, आपदा मित्र समूह का भी सहयोग लिया जाएगा। एसडीआरएफ द्वारा कोरोना मुक्त महाकुंभ के संकल्प के प्रयास के तहत पैम्पलेट, फ्लेक्स, व्याख्यान, जिंगल कैप्सूल ऑडियो क्लिप के माध्यम कोविड बचाव स्लोगन का प्रसार कर श्रद्धालुओं को जागरूक किया जाएगा। एसडीआरएफ द्वारा ब्यासी शिवपुरी देवप्रयाग क्षेत्र, ढालवाला श्यामपुर ऋषिकेश क्षेत्र, तपोवन, राम झूला, लक्ष्मणझूला क्षेत्र, सप्तसरोवर, भूपतवाला, रायवाला क्षेत्र,ज्वालापुर बादरावाद रानीपुर क्षेत्र, कनखल ज्वालापुर बैरागी कैंप क्षेत्र, रेेलवेध् बसस्टेशन मायापुर, हरकी पेड़ी पन्तदीप रोड़ी बेलवाला क्षेत्र जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सम्पूर्ण जनजागरूकता अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर सिद्धार्थ कुकरेती द्वारा किया जाएगा। जबकि सहयोग हेतु उपनिरीक्षक कवींद्र सजवाण, उमराव सिंह, रवेन्द्र सिंह भी तैनात रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button