रक्तदान शिविर में 76 लोगों ने किया रक्तदान
विकासनगर। रोटरी दून विकास और इनव्हील क्लब की ओर से शनिवार को नगर के एक होटल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 76 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। महंत इंदिरेश अस्पताल के विशेषज्ञों की देखरेख में लगे रक्तदान शिविर में डा. दिनेश भंडारी ने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन माह के अंतर में रक्तदान करना चाहिए। इससे अपने स्वास्थ्य के संबंध में भी जानकारी मिलती है। वहीं, दूसरी ओर एक यूनिट रक्तदान से किसी परिवार की खुशियां वापस लौट सकती हैं। उन्होंने रक्तदान करने से रक्तदाता को मिलने वाले फायदों की जानकारी भी दी। इस दौरान अमित सोनी, नितेश अरोड़ा, संजय अग्रवाल, अजय अरोड़ा, अनिल जैन, संजीव राणा, सुशील अग्रवाल, रुचि चावला, अलका, श्रुति सकलानी आदि मौजूद रहे। उधर, संत निरंकारी मिशन की ओर से रामपुर में रक्तदान जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करना चाहिए। रैली में नरेंद्र राठौर, नरेश विरमानी, दीवान सिंह कार्की, दीपक नेगी, सत्य सिंह पुंडीर, संजय कुमार, राजकुमार, जगत सिंह भंडारी आदि शामिल रहे।