News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

भाजपा के 75 कोरोना वारियर्स को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया

देहरादून। वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण गतिमान है। मसूरी विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन के पिछले 45 दिनों में मोदी किचन के माध्यम से जरुरतमंद लोगों तक भोजन पहुॅचाने का काम करने वाले भाजपा के 75 कोरोना वारियर्स को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
        सोमवार को देहरादून के राजपुर स्थित मोदी किचन में भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड के संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने लॉकडाउन अवधि के दौरान जनमानस को भोजन, दवाई, सैनिटाइजर एवं मास्क आदि के माध्यम से सेवा करने वाले कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संगठन महामंत्री ने कहा कि स्वयं की परवाह किये बिना जिस समर्पण भाव से भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जनहित के कार्यो में रुचि दिखाता है, इस महान योगदान को सम्मानित करना स्वयं के लिए गौरवानुभूति है। कोरोना ही नहीं अपितु हर प्रकार की आपदा के दौरान भाजपा ने अपनी पूर्ण सहभागिता दी है। उन्होनें कहा कि यह जीवन अनमोल है और स्वामी विवेकानन्द ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान करते हुए कहा था कि सभी देशवासी सकारात्मक भाव के साथ कार्य करें। पिछले 45 दिनों से धर्म के इस कार्य में लगे हुए लोगों को अवश्य ही पुण्य का मार्ग प्राप्त होगा। भाजपा संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इसी भॉति आगे भी राष्ट्रनिर्माण की भूमिका में अपना योगदान सुनिश्चित करते रहें।
         मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना संक्रमण के इस महायुद्ध में मसूरी विधानसभा क्षेत्र में एक योद्धा की भॉति कार्य किया गया, जो अत्यंत प्रंशसनीय है। मोदी किचन के माध्यम से स्थानीय एवं प्रवासी भाई बहनों तक भोजन पहुॅचा कर संकट की इस अवधि को जनसामान्य के लिए आसान बनाने में भी कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई। समाज सेवा का यह निस्वार्थ भाव प्रत्येक कार्यकर्ता को कोरोना वारियर्स बनाता है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 देवेन्द्र भसीन ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि संगठन द्वारा मुझे पॉच विधानसभा क्षेत्रों के समन्वय का कार्य सौंपा गया था, जिसमें से मसूरी क्षेत्र में जनसेवा का यह कार्य मोदी किचन एवं फूड्स के प्रति बेहतर रहा। उन्होनें कहा कि यह गौरव का विषय है कि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता अपने तन-मन के साथ लाकडाउन की अवधि में कार्य करते रहे।
            कोरोना वारियर्स के तौर पर सम्मानित होने वाले कार्यकर्ता में पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, मंजीत रावत, सुरेन्द्र राणा, राहुल रावत, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, आशीष थापा, मोहित अग्रवाल, विशाल कुल्हान, निरंजन डोभाल, कुलदीप शर्मा, अरविन्द डोभाल, पार्षद चुन्नीलाल, दीपक अरोड़ा, अजय राणा, अभिषेक रौतेला, अमित चैहान, मनीष वर्मा, मनीष गोदियाल, अजय चैहान, सुधीर मेहता, देवेन्द्र यादव, वीरेन्द्र सिंह, धनीष रावत, जगदीश परिहार, राकेश कुमार, अमित रावत, मनोज उनियाल, सार्थक पंवार, योगेन्द्र नेगी, भानू राणा, उत्तम चन्द्र रमोला, राजेन्द्र रावत, चैतराम, चतर सिंह असवाल, अमन, अनुज ठाकुर, नूर हसन, आयुष यादव, अनिल ठाकुर, अनूप पयाल, धीरेन्द्र पुण्डीर, शुभम कनौजिया, नवनीत रावत, राहुल चैहान, दीपक चैधरी, दीपक बिष्ट, रवीन्द्र राजभर, कृष्ण कुमार, अनूप चैहान, रामतीर्थ यादव, अजीत सिंह, अमित टंडन, दिलबहार, दुर्गा बमराड़ा, मन्ना रावत, ओमप्रकाश, कमल प्रसाद, वीरेन्द्र चैहान, सचिन मल्ल, गोविन्द गड़िया, लक्ष्मण पुण्डीर, रवि डोभाल, प्रिंस ठाकुर, तेजपाल ठाकुर, संतोष कुमार, कांता प्रसाद बर्थवाल, सोनू बोहरा, आदित्य काण्डपाल, आर्यन वालिया, राकेश नेगी, दिनेश सिंह बिष्ट, रोहित पंवार, अरुण चैधरी, भूपेन्द्र सौंलकी मुख्य रहे। इस अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, भाजयुमो नेता नेहा जोशी, रोशनबाला थापा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button