News UpdateUttarakhand

कालिका माता मंदिर में हुआ 68वां ध्वजारोहण

देहरादून। कालिका माता मंदिर में गुरूवार को 68वां वार्षिक ध्वजारोहण महोत्सव मनाया गया। महंत किशन गिरी द्वारा ध्वजावतरण का कार्यक्रम हुआ। जिसके बाद मां जगदंबा की आरती अपार भत्तफ समाज द्वारा की गई। श्री सिंदुरिया हनुमान मंदिर में ऊपरी तल पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ रामचरितमानस के नवाहन पाठ की परीसमाप्ति हुई।
ृ सुबह दस बजे से मां कालिका अष्टधातु कीर्ति स्तंभ का अभिषेक मंदिर के पुजारियों द्वारा किया गया। दोपहर के समय राम जन्मोत्सव श्री सिंदुरिया हनुमान मंदिर में मनाया गया। इस दौरान 51 किलो लड्डू का भोग लगाया गया। मां कालिका यज्ञशाला में राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री राम यज्ञ हुआ पूरा मंदिर का वातावरण जय माता की जयकारों गूंजायमान हो गया। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं को 510 पैकेट प्रसाद के दिए गये।
अहमदाबाद से पधारे संत सर्वेश बापू जी, महंत किशन गिरी जी, काका हरि ओम जी द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ। मंदिर समिति द्वारा आमंत्रित ध्वजारोहण के लिए स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के न आने के कारण मंदिर में पधारे हुए संत द्वारा ही ध्वजारोहण कराने का निर्णण लिया गया। इस अवसर पर जय किशन कक्कर, रमेश साहनी, नरेश मैनी, अशोक लांभा, राम स्वरुप भाटिया, सतीश कक्कर, चज.चन्दर प्रकाश ममगई, बिजेन्दर शास्त्री, चज.राजेंदर थपरियाल, कमल गुलाटी, महेश डोरा, विजय अरोरा, संजीव शर्मा, संतोख नागपाल, स्वर्ण कालरा, हर्ष गिरोटी, जीतेन्द्र अरोरा, सतीश मेहता, प्रेम आनंद, नीरज, प्रदुमन मैनी, गुलशन, कक्कर, शैंकी डोरा, अभिषेक वादवा,मुरली, जस्सी, दीपक बिस्ट, महेश जैस्वाल, मनीष कनोजिया, संजय चांदना, संजय आनंद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button