Uttarakhand

ईश्वरन डकैती कांड के ईनामी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। दिनांक 22-09-2019 की रात्रि समय करीब 10:30 बजे वादी आर0पी0 ईश्वरन निवासी मसूरी रोड़ निकट  मैक्स अस्पताल देहरादून द्वारा थाना राजपुर पर सूचना दी कि चार हथियारबन्द लोग उन्हे व उनके परिवारवालों को घर में बन्धक बना कर उनके घर से नगदी, ज्वैलरी व अन्य सामान लूट कर ले गये है उक्त सूचना पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व अन्य उच्चाधिकारीगण तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। घटना के सम्बन्ध में वादी से पूछताछ कर अपराधियो के हुलियो के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये कन्ट्रोल रुम के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु चैकिंग प्रारम्भ करायी गयी तथा मौके पर एफएसएल व डॉग स्क्वॉड तथा एसओजी  की टीम को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। घटना के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्धारा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में तत्काल चार अलग-अलग टीमें गठित की गयी। गठित टीमो द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए घटना में  प्रयुक्त वाहन को चिन्हित कर सीसीटीवी फुटेजों व सर्विलांस के माध्यम से घटना मे संलिप्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए दिनांक: 30-09-2019 को घटना में शामिल चार अभियुक्तों 1-  विरेन्द्र सिंह उर्फ ठाकुर 2-  मौ0 अदनान 3- मुजिफुर्ररहमान उर्फ पीरू तथा 4-  फुरकान को दिल्ली तथा छुटमलपुर के पास से गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में  लूटी गयी ज्वैलरी व नगदी बरामद की गयी थी। अभियुक्तों से पूछताछ में प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों, फिरोज को दिनांक: 01-10-2019 को नोएडा से, हैदर को दिनांक: 02-10-2019 को नूरपुर बिजनौर से तथा मौ0 अरशद को दिनांक: 03-10-2019 को चांदनी महल बाजार, नई दिल्ली से तथा फईम पुत्र शाहबुदीन निवासी रघुवीर नगर नई दिल्ली को जनपद मुरादाबाद से 3-7-2020 को  गिरफ्तार किया गया था। घटना में सम्मिलित अन्य  अभियुक्त मिश्रा की तलाश हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी। लॉकडॉउन समाप्त होने के पश्चात अनलॉक की प्रक्रिया में वांछित चल रहे अभियुक्त मिश्रा  के दोबारा सक्रिय होने से पूर्व ही उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  द्वारा क्षेत्राधिकारी एसओजी तथा एसओजी की सम्पूर्ण टीम के साथ गोष्ठी आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये थे। एसोओजी टीम को क्षेत्राधिकारी एसओजी के नेतृत्व में जनपद मेरठ दिल्ली भेजा गया । जनपद मेरठ में  पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश हेतु सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। तथा इसी बीच जानकारी मिली अभियुक्त मिश्रा जिसका पूरा नाम सुरेश जाटव है जो अपनी  ससुराल गोलाबढ़, रोहटा रोड़ थाना टीपीनगर मेरठ में रह रहा है।  जो की काफी समय से गोलाबढ़ क्षेत्र में छिपा हुआ है । तथा मेरठ पुलिस को भी काफी सरगर्मी से इसकी तलाश है। मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त सुरेश जाटव पुत्र अमी चन्द निवासी मोहल्ला गावड़ीवाला मलियाना थाना टीपीनगर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को दिनाँक : 16-12-2020 को गोलाबढ, कुट्टी वाली गली रोहटा रोड़ मेरठ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में लूटी गयी सामान ज्वैलरी बरामद हुआ।
 *पूछताछ का विवरणः-* 
अभियुक्त सुरेश जाटव उर्फ मिश्रा द्वारा पुलिस पूछताछ के दौरान बताया गया, कि मै, फईम पुत्र शाहबुदीन निवासी दिल्ली   के साथ 2008 में तिहाड जेल में मिला था । उस  समय  हम दोनो फकरु निवासी गाजीयाबाद  के सम्पर्क में रहते थे। जो की हमारे साथ ही आपराधिक घटनाओ में शामिल रहता था उन्होने ही मेरा नाम मिश्रा तथा फईम का नाम पौना रखा था। सितम्बर 2019 में  फईम ने ही मुझे घटना से पहले अदनान तथा वीरेन्द्र ठाकुर से मिलवाया था तथा ईश्वरन वाली डकैती के बारे में योजना बनाई गयी थी तब फईम और मै योजना के मुताबिक वीरेन्द्र ठाकुर व अन्य के साथ दिल्ली में ही आश्रम चौक के पास मिले वही से हम सभी लोग वीरेन्द्र ठाकुर की गाड़ी से देहरादून आये जँहा पहले हम एक बिल्डर के यँहा गये लेकिन वहाँ लूट का मौका ना मिलने के कारण वीरेन्द्र ठाकुर के बताये अनुसार ईश्वरन के घर पँहुचे वहाँ से घटना करने के बाद हम वँहा से दिल्ली पँहुचे ।  वहॉ अदनान व वीरेन्द्र ठाकुर ने हम दोनो को 55 -55 हजार रुपये थोड़ी ज्वैलरी देकर व बाकी हिसाब बाद में करने को कह कर हमें वापस भेज दिया इसी बीच देहरादून पुलिस द्वारा अदनान व फईम आदि के पकड़े जाने पर  मै इधर –उधर छिपता रहा बाद मे पिछले 2-3 महीने से अपने ससुराल कुट्टी वाली गली रोहटा रोड़ मेरठ में घर में तैहखाना बनाकर छिप कर रह रहा था। उत्तराखंड में वर्ष 2011 मे थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार क्षेत्र  से मै और मेरे साथीयो ने तारों से भरे ट्रक को लूटा था।
 *नोटः-अभियुक्त थाना टीपीनगर का हिस्ट्रीशीटर (लापता) अपराधी है जिसके विरुद्ध लूट, डकैती व हत्या के प्रयास से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत है ।अभियुक्त पर जनपद देहरादून पुलिस द्वारा 2,500 का ईनाम घोषित किया गया था।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button