प्रदेश में 589 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 31 की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर 589 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जबकि 31 मरीजों की मौत हुई है। 3354 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 332067 हो गई है। वहीं, सक्रिय मामले घटकर 22530 पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 27548 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में 136, हरिद्वार में 104, नैनीताल में 75, पिथौरागढ़ में 22, टिहरी में 21, चमोली में 50, अल्मोड़ा में 46, पौड़ी में 12, रुद्रप्रयाग में 13, ऊधमसिंह नगर में 70, उत्तरकाशी में 21, बागेश्वर में 17, चंपावत जिले में 2 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक 6573 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 297122 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीज ज्यादा होने से सक्रिय मामले घट रहे हैं। गुरुवार को ब्लैक फंगस के आठ मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अभी तक इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 35 हो गई है। राज्य में अभी तक ब्लैक फंगस के मरीजों की कुल संख्या 255 हो गई है। इस बीमारी का संक्रमण होने के बाद राज्य में अभी तक महज 16 लोग ठीक हुए हैं। जबकि इसके दोगुना मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में सबसे अधिक 156 मरीज भर्ती हैं।