प्रदेश में 580 नए कोरोना पाॅजीटिव मिले, 15 मरीजों की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के अंदर 580 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 15 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 85 हजार पार हो गया है। वहीं, 6067 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 18579 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, आज देहरादून में सबसे ज्यादा 156 और नैनीताल में 127 संक्रमित मिले हैं। साथ ही अल्मोड़ा में 17 बागेश्वर में 19 चमोली में 20 चंपावत में 22 हरिद्वार में 52 पौड़ी गढ़वाल में 20 पिथौरागढ़ में 73 रुद्रप्रयाग में नौ टिहरी गढ़वाल में 13 उधम सिंह नगर में 32 तथा उत्तरकाशी में 20 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
प्रदेश में अब तक 1399 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज 547 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 76770 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण की दर 5.37 प्रतिशत और रिकवरी दर 90.03 प्रतिशत है। पौड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में भर्ती किया गया है। जहां विशेषज्ञ डाक्टरों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने दूरभाष पर गांववासी की कुशलक्षेम ली। बृहस्पतिवार को पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी स्वास्थ्य परीक्षण कराने जिला चिकित्सालय पौड़ी पहुंचे। उनका रैंडम सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गांववासी ने बताया कि मेडिकल कालेज में डाक्टरों की टीम की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं। उन्होंने कुछ दिनों पहले संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच कराए जाने की अपील भी की। कोरोना जांच के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में सेना भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान कॉलेज के सुरक्षा कर्मियों और पुलिस को व्यवस्था बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, जिला प्रशासन के निर्देश पर कॉलेज ने साफ कर दिया है कि सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों की आरटीपीसीआर जांच होगी, जिनमें संक्रमण के लक्षण हों। 20 दिसंबर से कोटद्वार मेें सेना भर्ती शुरू होनी है। सेना की ओर से भर्ती के इच्छुक युवाओं से कोविड-19 रिपोर्ट मांगी जा रही है। इसे देखते हुए मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बेस अस्पताल की फ्लू ओपीडी में विभिन्न जिलों से युवा जांच के लिए पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को बेस अस्पताल में लगभग 300 युवा पहुंच गए। युवाओं को लाइन में लगाने के लिए सुरक्षा कर्मी और पुलिस लगानी पड़ी।