प्रदेश में 5775 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 116 की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 5775 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए और 116 मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं, 4483 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। कुल संक्रमितों की संख्या 277585 हो गई है। जबकि सक्रिय मामले 79379 पहुंच गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को 23319 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में 1583 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 844, ऊधमसिंह नगर 692, नैनीताल में 531, टिहरी में 349, पौड़ी में 359, रुदप्रयाग में 285, अल्मोड़ा में 267, उत्तरकाशी में 286, पिथौरागढ़ में 225, चमोली में 201, चंपावत में 115, बागेश्वर जिले में 38 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 116 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें सबसे अधिक सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 20, बॉम्बे हॉस्पिटल नैनीताल में 14, जेएलएन जिला हॉस्पिटल रुद्रपुर में 13 मरीजों ने दमतोड़ा है। इसके अलावा अन्य मौतें प्रदेश के अलग-अलग सरकारी व निजी अस्पतालों में हुई है। अब तक प्रदेश में 4426 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 4483 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 188690 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी दर 67.98 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 6.60 प्रतिशत दर्ज की गई है।