News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
568 लोगों को स्वास्थ्य जांच के उपरान्त देहरादून से 25 बसों से विभिन्न जिलों के लिए भेजा गया
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की अगले दो सप्ताह में बडे़ स्तर पर सामाजिक निगरानी का कार्य किया जाना है, जिसके लिए सम्बन्धित क्षेत्रों के शिक्षक, आशा एवं आंगबाड़ी कार्यकर्तियों को लगाया जायेगा तथा यदि सामुदायिक निगरानी के दौरान किसी में सर्दी, जुखाम, बुखार के लक्षण पाये जाते हैं तो ऐसे व्यक्तियों की तत्काल सैम्पलिंग की जायेगी। जिलाधिकारी बताया कि इसी प्रकार जो व्यक्ति ऐसे राज्यों, जनपदों से आ रहे हैं जहां पर कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव अधिक है ऐसे व्यक्तियों की अधिक कड़ाई से सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जो व्यक्ति जनपद के बाहर अन्य जनपदों एवं राज्यों में ड्यूटी हेतु जाना चाहते हैं ऐसे व्यक्तियों को सम्बन्धित कार्यालय प्रतिष्ठान संस्थान द्वारा ड्यूटी हेतु निर्गत पत्र की छायाप्रति आवेदन के साथ सलंग्न करना आवश्यक है।
जनपद देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से सूचना जारी किये जाने तक विभिन्न जनपदों हेतु 25 बसों के माध्यम से कुल 568 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजे गये, जिनमें जनपद पौड़ी हेतु 4 बसों के माध्यम से 91 व्यक्ति, उत्तरकाशी हेतु 5 बसों के माध्यम से 121, टिहरी हेतु 3 बसों के माध्यम से 78, चमोली हेतु 2 बसों के माध्यम से 56, हरिद्वार हेतु 1 बस के माध्यम से 12, रूद्रप्रयाग हेतु 1 बस के माध्यम से 16, नैनीताल हेतु 03 बसों के माध्यम से 56, बागेश्वर हेतु 3 बसों के माध्यम से 66, व्यक्ति सम्बन्धित जनपदों में भेज गये। इसी प्रकार राज्य के बाहर पंजाब राज्य के 47 यात्रियों को 2 बसों के माध्यम से तथा विकासनगर से उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जनपद हेतु 1 बस से 25 व्यक्तियों को भेजा गया।