News UpdateUttarakhand
55 अतिक्रमण चिह्नित किये
हरिद्वार। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के पहले दिन ज्वालापुर स्थित पुल जटवाड़ा से लेकर कस्सावान नाले तक स्थायी और अस्थायी करीब 55 अतिक्रमण को चिह्नित किया गया। कार्रवाई को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने बैठक ली। बैठक में मौजूद नगर निगम, लोनिवि, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ टीम को पुल जटवाड़ा से अतिक्रमण को चिह्नीकरण की कार्रवाई शुरू करने की दिशा निर्देश दिए थे। शहर को तीन सेक्टरों में बांटा गया है। पुल जटवाड़ा से भगत सिंह चैक, दुर्गा चैक से शिवमूर्ति, शिवमूर्ति चैक से सप्तऋषि तक का क्षेत्र शामिल किया गया है।