News UpdateUttarakhand

प्रदेश में 4759 नए कोरोना संक्रमित मिले, सात मरीजों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को 4759 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, सात संक्रमितों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या तीन लाख 96 हजार को पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार शनिवार को देहरादून में 1802, अल्मोड़ा में 143, बागेश्वर में 120, चमोली में 243, चम्पावत में 112, हरिद्वार में 607, नैनीताल में 565, पौड़ी में 259, पिथौरागढ़ में 176, रुद्रप्रयाग में 159, टिहरी में 108, यूएस नगर में 395 और उत्तरकाशी में 70 मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।
शनिवार को देहरादून में छह जबकि नैनीताल में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 7475 हो गई है। शनिवार को राज्य में संक्रमण की दर 12.48 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत के करीब रही है। शनिवार को 38 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 28 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य भर में शनिवार को 2712 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों व होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 28907 रह गई है।
देहरादून में 24 घंटे में 1802 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वही, छह लोगों की मौत हुई है। देहरादून में अब सक्रिय केस 12 हजार के करीब पहुंच गए हैं। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देहरादून में शनिवार को 8683 लोगों की जांच कराई गई। 1802 लोग पॉजिटिव मिले हैं। 11965 सक्रिय केस भी देहरादून में है।
संक्रमण दर 16 फीसदी से ऊपर चल रही है। देहरादून में एक निजी अस्पताल में एक एम्स ऋषिकेश में एक और एक निजी अस्पताल में 4 लोगों की मौत हुई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राजीव दीक्षित का कहना है कि संक्रमितों में बहुत हल्के लक्षण देखने को मिल रहे हैं हालांकि केस बढ़ना चिंताजनक है। संक्रमित लोगों को दवाइयां उनके घरों पर पहुंचाए जा रहे हैं। संपर्क में आए लोगों की लक्षणों के आधार पर जांच कराई जा रही है।
अल्मोड़ा जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज बढ़ी संख्या में लोग कोरोना चपेट में आ रहे है। शनिवार को भी जिले भर में 129 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। एक्टिव मरीजों की संख्या भी अब 966 पहुंच गई है। शनिवार को निकले कोरोना संक्रमित मरीजों में से सबसे अधिक मरीज 40 मरीज ब्लॉक से है। इसके अलावा 8 भैसियाछाना, 16 ताकुला, 8 भैसियाछाना, 17 ताकुला, 4 ताड़ीखेत, 1 द्वाराहाट, 6 धौलादेवी, 19 चौखुटिया, 6 सल्ट, 25 भिकियासैंण, और तीन रानीखेत से शामिल है। तेजी से बढ़ रहे कोरोना ग्राफ ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है। जबकि अब तक 13820 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है। जिसमें से 12525 लोग ठीक होकर घर जा चुके है। वहीं वर्तमान में 966 मरीजों का उपचार चल रहा है। तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच भी लोग नियमों का पूरी तरह पालन करते नहीं दिख रहे है। जबकि प्रशासन लगातार कोरोना नियम तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई कर रहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button