News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
45 कोरोना वारियर्स को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया
देहरादून। कोविड-19 कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण गतिमान है। मसूरी विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन के पिछले 50 दिनों में गढ़ी कैंट मोदी किचन के माध्यम से जरुरतमंद लोगों तक भोजन पहुॅचाने का काम करने वाले भाजपा के 45 कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रविवार को देहरादून के गढ़ी कैंट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक सघं के प्रांत प्रचारक युद्धवीर एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने लॉकडाउन अवधि के दौरान जनमानस को भोजन, राशन, सैनिटाइजर एवं मास्क इत्यादि के माध्यम से सेवा करने वाले कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आरएसएस के प्रांत प्रचारक ने कहा कि सभी कार्यकर्ता राष्ट्रनिर्माण की भूमिका में अपना अहम योगदान सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि सभी काम सरकार नहीं कर सकती, आपदा की स्थिति में समाज की भी आवश्यकता होती है और कोविड-19 की इस महामारी के दौर में समाज द्वारा लगातार सहयोग किया जा रहा है। उन्होनें सभी से आग्रह किया कि सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। शनिवार को उत्तराचंल प्रांत में सूर्य नमस्कार एवं हनुमान चालिसा का पाठ एक लाख 50 हजार परिवारों द्वारा किया गया।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मोदी किचन के माध्यम से स्थानीय एवं प्रवासी भाई बहनों तक भोजन पहुॅचा कर संकट की इस अवधि को जनसामान्य के लिए आसान बनाने में कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई। समाज सेवा का यह निस्वार्थ भाव प्रत्येक कार्यकर्ता को कोरोना वारियर्स बनाता है। उन्होंने सभी कार्यकर्ता को सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाया। विधायक जोशी ने बताया कि लाकडाउन के पिछले 50 दिनों में दो लाख 75 हजार लोगों भोजन कराया गया है। उन्होनें कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आहवान पर देशभर में आठ करोड़ लोगों को भोजन कराया जा रहा है। संकट के समय में भाजपा का कार्यकर्ता प्रवासी भाईयों एवं स्थानीय लोगों के साथ खड़ा है, चाहे कच्चा राशन हो या पका हुआ खाना, लगातार वितरण का कार्य जारी है। इससे पहले विधायक जोशी ने सालावाला में 200 से अधिक परिवारों को राशन किट का वितरण किया।
कोरोना वारियर्स के तौर पर सम्मानित होने वाले कार्यकर्ता में सिकन्दर सिंह, मनन शर्मा, गौरव डंगवाल, खिलाप सिंह बिष्ट, हिमांशु खण्डेलवाल, अंकुल धींगवाल, तुषार मोहन, श्याम सिंह, सिद्वार्थ शाही, सुशांत खण्डेलवाल, मनोज तोमर, संजय सिंह, पिंटू रजत, हर्षित नेगी, सक्षम ठाकुर, अभिषेक पंवार, सुन्दरम तिवारी, समीर शर्मा, मयंक गुरुंग, बंसत क्षेत्री, आकाश कुमार, महाजन रावत, कुशल खन्ना, शुभम प्रधान, लीला शर्मा, राखी गुरुंग, मोनिका गुरुंग, कोपिला थापा, मितेश शर्मा, आकाश शर्मा, आदित्य खत्री, राजा पासवान, विकास तांती, आकाश गुप्ता, सुमित कुमार, दविन्दर सिंह आनन्द, अन्नु क्षेत्री, पूनम शर्मा, बृजेश सिंह, कर्नल पूरन सिंह, अनूप ठाकुर, वैशाली, भावना चैधरी, गौरव पंवार, हनी रावत मुख्य रुप से रहे। इस अवसर पर दर्जाधारी राज्यमंत्री टीडी भूटिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, भाजयुमो नेता नेहा जोशी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, महामंत्री राहुल रावत, बेला गुप्ता आदि उपस्थित रहे।