उत्तराखंड में कोरोना के 416 नए मरीज मिले
एम्स ऋषिकेश में भर्ती तीन मरीजों की मौत भी हुई। राज्य में अभी तक कुल 2 लाख 42 हजार सैंपलों की जांच हो चुकी है। जिसमें से 2 लाख 14 हजार नेगेटिव, 11302 पॉजिटिव जबकि 12 हजार से अधिक सैंपलों का रिजल्ट आना बाकी है। विभिन्न अस्पतालों से गुरुवार को 327 मरीज डिस्चार्ज किए गए। जिससे अब कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 7014 हो गई है। जबकि 4103 मरीजों का इलाज चल रहा है। सबसे अधिक 2678 मरीज हरिद्वार जिले में हैं। जबकि देहरादून में 2272, यूएस नगर में 2176 मरीज हैं। हरिद्वार में एक्टिव मरीजों की संख्या 1253 हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए कुल 527 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। गुरुवार को पूरे राज्य से रिकार्ड सैंपल जांच के लिए भेजे गए। बुलेटिन के अनुसार 6491 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जो एक दिन में अभी तक के सर्वाधिक हैं। हरिद्वार और यूएस नगर जिलों से एक हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। एक ही दिन में छह हजार से अधिक सैंपल भेजे जाने की वजह से बैकलॉग भी बढ़ गया है और 12044 सैंपल अभी जांच का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से अधिक हो गई है। कोरोना मरीज 23 दिन में दोगुना हो रहे हैं। जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 62 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर नैनीताल जिले में सर्वाधिक आठ प्रतिशत के करीब है। जबकि रुद्रप्रयाग में संक्रमण दर सबसे कम एक प्रतिशत से कुछ अधिक है। इसके अलावा हरिद्वार में संक्रमण दर सात प्रतिशत, यूएस नगर में छह प्रतिशत, देहरादून में पांच प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। आठ जिलों में संक्रमण दर तीन प्रतिशत से चीने है। जबकि राज्य की संक्रमण दर पांच प्रतिशत के कुछ अधिक है।