प्रदेश में 3998 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 19 की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को 24 घंटे के अंदर 3998 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, 19 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 26 हजार पार हो गई है। आज 1744 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 38 हजार 10 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 6 हजार 271 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 26980 पहुंच गई है। अब तक 1972 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को 32448 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 13 जिलों में 3998 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। देहरादून जिले में 1564, हरिद्वार में 666, ऊधमसिंह नगर में 523, नैनीताल में 434, पौड़ी में 229, टिहरी में 139, अल्मोड़ा में 112, उत्तरकाशी में 84, चंपावत में 72, रुद्रप्रयाग में 74, बागेश्वर में 34, चमोली में 29, पिथौरागढ़ में 38 संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 19 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें दून मेडिकल कालेज में चार, महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में दो, एम्स ऋषिकेश में पांच, बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में एक, मैक्स हॉस्पिटल में एक, हिमालयन हॉस्पिटल में चार, स्वामी भूमानंद हॉस्पिटल हरिद्वार में एक, अरिहंत हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है।