कोरोना के 389 नए संक्रमित मरीज सामने आए
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आए बुलेटिन के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 178 केस हरिद्वार में सामने आए हैं। वहीं, ऊधमसिंह नगर में 110, उत्तरकाशी में दो, टिहरी में सात, रुद्रप्रयाग में एक, पिथौरागढ़ में तीन, नैनीताल में 25, देहरादून में 41, चंपावत में तीन, चमोली और अल्मोड़ा में छह-छह मरीज सामने आए हैं। प्रदेेश में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है। जिससे प्रदेश में सक्रिय मामले 3547 पहुंच गई है। इसमें 58 प्रतिशत सक्रिय मरीज हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में हैं। प्रदेश में चार दिन में 1398 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण में हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले हॉट स्पॉट बन गए हैं। सोमवार को भी दोनों जिलों में 288 कोरोना मरीज मिले हैं। कोरोना काल के 149 दिनों में प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या 10021 हो गई है। इसमें 6301 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामले 3547 हो गए हैं। हरिद्वार में 1014 और ऊधमसिंह नगर जिले में 1037 सक्रिय मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते चार दिनों में प्रदेश में 1398 कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं।