28वीं जूनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ
रूद्रपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में 28वी जूनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप का शुभारम्भ भारतीय ओलम्पिक खेल एसोशिएशन के महासचिव राजीव मेहता, जिलाधिकारी रंजना राजगुरु विधायक राजकुमार ठुकराल, एवं सेक्रेट्री जनरल, इंडियन फेंसिंग असोसिएशन बशीर अहमद, अध्यक्ष,फेंसिंग असोसिएशन ऑफ उत्तराखंड एवं चेयरमैन दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर सुरजीत सिंह ग्रोवर ने दीप प्रज्वलित कर किया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी टीमों को बधाई व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने प्रतिभागियों से कहा कि खेल भावना के साथ खेले व चुनौती को स्वीकार करे, खेल में विजय-प्राजय दो पहलु है। उन्होने कहा कि हमे गर्व की बात है कि जनपद में इतना बडा खेलने का अवसर दिया गया इसके लिये भारतीय ओलम्पिक खेल एसोसिएशन व भारतीय फैन्सींग एसोसिएशन का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने कहा कि इस प्रतियोगिता से जनपद के युवाओं को एक अच्छा मौका मिला है जिससे वे अपने खेल का इस मंच से प्रदर्शन कर सकें ताकि वे राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करते हुये जनपद व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। उन्होने आयोजक के सभी अधिकारी व कर्मचारी को धन्यवाद देते हुये कहा कि इतने कम समय में पूरी तैयारी कर ली है। उन्होने कहा कि खेल हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। राजीव मेहता ने बताया कि एक बालिका फेंसिंग चैंपियनशिप में ओलंपिक के लिए चुनी गई है। उन्होने दिल्ली पब्लिक स्कूल रूद्रपुर को फैंसिंग चैंपियन का जिला स्तर का सेंटर बनाने की घोषणा की है। उन्होने कहा खेलों में जीविका के अपार अवसर मौजूद हैं। जो हमें धन के साथ साथ नाम भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, उत्तराखंड में डिस्ट्रिक्ट फेंसिंग सेंटर खुलने से बच्चों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे
इस चैंपियनशिप में 32 राज्यों के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से कुल 28 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमें 537 प्रतिभागी, 55 टेक्निकल ऑफिसर, 64 कोच और मैनेजर, 30 छात्र एन.आई.एस पटियाला एसिस्टेंसी टेक्निकल ऑफिसर ने प्रतिभाग किया। नेशनल फेंसिंग प्रतियोगिता 15 मार्च से 17 मार्च तक जूनियर वर्ग हेतु तथा 19 मार्च से 21 मार्च तक सीनियर वर्ग हेतु आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा उपस्थित अतिथियों के लिए स्वागत गान व अनेक सुन्दर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गयी। उत्तराखंड की सभ्यता और संस्कृति को जोड़ते हुए पूरे भारत को एक रंग में रंग दिया। इस अवसर पर श्री किशोर बटला (वरिष्ठ हॉकी ऐसोसिएशन उत्तराखंड), मनीष पांडे (ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी एंड सेक्रेटरी फेंसिंग एसोसिएशन उत्तराखंड), डी.के. सिंह (सचिव उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन), प्रशिक्षु आईएएस जय किशन सिंह, एवं खेल से जुड़े अन्य लोग उपस्थित थे।