AdministrationUttarakhand
28 जुलाई 2021 को मनाया गया विश्व हेपेटाइटिस दिवस
*विश्व हेपेटाइटिस दिवस, 28 जुलाई 2021*
राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के तत्वावधान में 28 जुलाई 2021 को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत हेपेटाइटिस बी एवं सी के कारण होने वाले रोगों के प्रति जनता में जागरूकता फैलाना इसका लक्ष्य है।
*कैसे फैलता है हेपेटाइटिस*
दूषित पानी या दूषित खाने से
असुरक्षित इंजेक्शन या सीरिंज द्वारा नशा लेने से
असुरक्षित तरीके से नाक-कान छिदवाने से, टैटू बनवाने से
असुरक्षित यौन क्रिया से
गर्भवती महिला से नए शिशु को
*हेपेटाइटिस से बचाव*
शिशु को जन्म के समय हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाएं
हाथों को अच्छी तरह धोएं
खाने को अच्छे से पकाकर एवं पानी उबालकर पिएं
लाइसेंस प्राप्त ब्लड बैंक से ही खून लें
इस्तेमाल की हुई सुई, रेजर, ब्लेड, सिरींज का इस्तेमाल न करें
सुरक्षित यौन संबंध बनाएं
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज उप्रेती ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हेपेटाइटिस एक जानलेवा बीमारी है, जो एक छोटी सी लापरवाही से हो सकती है। लेकिन यदि सही जानकारी और बचाव हो तो इससे बचा जा सकता है। हेपेटाइटिस का यदि सही समय पर इलाज न हुआ तो लीवर कैंसर की संभावना भी होती है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 सुधीर पाण्डेय ने बताया कि हेपेटाइटिस से बचाव का पहला उपाय टीकाकरण है। सभी अभिभावक यह सुनिश्चित अवश्य करें कि अपने शिशु को जन्म के समय हेपेटाइटिस बी का टीका अवश्य लगाएं। हेपेटाइटिस बी एवं सी का निःशुल्क इलाज सरकारी चिकित्सालयों में उपलब्ध है।